Advertisement

नागपुरः मामूली झगड़े में कुएं में कूदे पति और पत्नी, एक की मौत, अस्पताल में महिला

सुबह करीब साढ़े 10 बजे के आसपास पति-पत्नी के बीच खाने की बात को लेकर झगड़ा हुआ. महिला ने पहले कुए में छलांग लगा दी. महिला को पाइप से पकड़कर बचा लिया गया

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नागपुर,
  • 09 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:47 AM IST
  • महिला को पाइप के सहारे बचाया गया
  • छोटी सी बात को लेकर झगड़ पड़े दंपति

नागपुर में एक पति-पत्नी के बीच की तकरार ने एक गृहस्थी उजाड़ दी. बात सिर्फ इतनी सी थी कि उनके बीच खाना बनाने को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसमें पति ने पत्नी को समय पर खाना नहीं पकाने को लेकर खरी-खोटी सुनाई.

देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि गुस्से से तमतमाई पत्नी ने कुएं में छलांग लगा दी. आनन-फानन में पति ने अपनी पत्नी को बचाने के लिए कुएं में छलांग लगाई. लेकिन वह अपने इस प्रयास में असफल हो गया. वह कुएं में डूब गया.

Advertisement

एपुलिस के मुताबिक घटना नागपुर के बुटीबोरी इलाके की है. जहां एक परिवार रहता था. सुबह करीब साढ़े 10 बजे के आसपास पति-पत्नी के बीच खाने की बात को लेकर झगड़ा हुआ. इस दौरान पत्नी को कोई बात इतनी नागवार गुजरी कि उसने गुस्से में आकर पास ही बने एक कुएं में छलांग लगा ली. पत्नी के इस कदम को देखकर पति हैरान रह गया. उसने कुएं में इस उम्मीद से छलांग लगाई कि वह अपनी पत्नी को बचा लेगा, लेकिन वह डूब गया.

एजेंसी के मुताबिक महिला को पाइप से पकड़कर बचा लिया गया. महिला को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. साथ ही इस घटना की सूचना दंपत्ति के रिश्तेदारों को दी गई है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement