Advertisement

हत्यारा भी सामने, गाड़ी भी पकड़ी गई लेकिन लाश गायब, फिल्म दृश्यम की तरह है दिव्या पाहुजा मर्डर केस

दिव्या पाहुजा मर्डर केस दृश्यम फिल्म की कहानी की तरह हो गई है जहां पुलिस ने हत्यारे को पकड़ लिया है, उस गाड़ी को भी बरामद कर लिया है लेकिन लाश अभी भी गायब है. फिल्म की स्क्रिप्ट की तरह ही एसआईटी की टीम पटियाला में उस नहर को खंगालने में जुटी हुई है जिसके किनारे BMW कार बरामद की गई थी.

दिव्या पाहुजा की अब तक नहीं मिली लाश दिव्या पाहुजा की अब तक नहीं मिली लाश
aajtak.in
  • गुरुग्राम,
  • 08 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:22 AM IST

मॉडल दिव्या पाहुजा हत्यकांड ने लोगों को फिल्म दृश्यम की याद दिला दी है. दिव्या की हत्या को 6 दिन से ज्यादा बीत गए हैं लेकिन दृश्यम फिल्म की तरह ही उसका मामला भी उलझ गया है. पुलिस ने उस गाड़ी को तो बरामद कर लिया है जिससे उसकी लाश को ठिकाने लगाया गया लेकिन दिव्या पाहुजा की लाश का अभी तक पता नहीं लगा पाई है.

Advertisement

दिव्या पाहुजा मर्डर केस दृश्यम फिल्म की कहानी की तरह हो गई है जहां पुलिस ने हत्यारे को पकड़ लिया है, उस गाड़ी को भी बरामद कर लिया है लेकिन लाश अभी भी गायब है. फिल्म की स्क्रिप्ट की तरह ही एसआईटी की टीम पटियाला में उस नहर को खंगालने में जुटी हुई है जिसके किनारे BMW कार बरामद की गई थी. गोताखोरों की मदद से लाश को ढूंढने की कोशिश की जा रही है.

दृश्यम फिल्म की स्क्रिप्ट की तरह है दिव्या पाहुजा मर्डर केस

दृश्यम फिल्म में भी कुछ ऐसा ही दिखाया गया था जिसमें अजय देवगन की बेटी के साथ गलत हरकत करने वाले पुलिस अफसर के बेटे की हत्या कर दी जाती है. पुलिस हत्या के आरोपी अजय देवगन तक पहुंच जाती है लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी लड़के के शव को नहीं ढूंढ पाती है.

Advertisement

बता दें कि 2 जनवरी की रात को गुरुग्राम के होटल सेंटर प्वाइंट में होटल मालिक अभिजीत ने अपने दो अन्य कर्मियों के साथ मिलकर दिव्या पाहुजा की हत्या कर दी थी और लाश को BMW कार के बूट स्पेस में रखकर ठिकाने लगा दिया था. होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी आरोपी दिव्या के लाश को घसीटते हुए कैद हुए थे. दिव्या पाहुजा गुरुग्राम के चर्चित गैंगस्टर संदीप गड़ौली की गर्लफ्रेंड बनने के बाद चर्चा में आई थी. साल 2016 में मुंबई में संदीप गड़ौली को एक मुठभेड़ में पुलिस ने मार गिराया था. 

उस वक्त दिव्या उसी के साथ मौजूद थी. इस मामले में मुंबई पुलिस ने दिव्या को भी आरोपी बनाया था और कहा था कि वहीं संदीप गड़ौली के लोकेशन की जानकारी उसके दुश्मन गैंग को दे रही थी. फिर वो गैंग संदीप को रास्ते से हटाने के लिए उस जानकारी को पुलिस अधिकारियों को दे देता था. इस मामले में दिव्या कई साल जेल में भी रही थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement