Advertisement

Delhi: ससुर का बहू से अवैध संबंध का शक, बेटे ने पिता को दी दर्दनाक मौत

दिल्ली में दीपावली के दिन एक बेटे ने अपने पिता की तराजू के बट्टे और चुन्नी से गला घोंट कर हत्या कर दी. आरोपी बेटे को शक था कि बहू के साथ उसके पिता के अवैध सम्बंध हैं. जिसकी वजह से उसने वारदात को अंजाम दिया.

बेटे ने अपने पिता की तराजू के बट्टे और चुन्नी से गला घोंट कर हत्या कर दी (फोटो आजतक) बेटे ने अपने पिता की तराजू के बट्टे और चुन्नी से गला घोंट कर हत्या कर दी (फोटो आजतक)
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली ,
  • 16 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:15 AM IST
  • तराजू के बट्टे से किया लहूलुहान
  • चुन्नी से गला घोंट कर कर दी हत्या
  • हत्या के बाद बेटा हो गया फरार

दिल्ली में दिवाली के दिन एक बेटे ने अपने पिता की तराजू के बट्टे और चुन्नी से गला घोंट कर हत्या कर दी. आरोपी बेटे को शक था कि बहू के साथ उसके पिता के अवैध संबंध हैं. इसकी वजह से उसने वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस ने हत्त्या का मामला दर्ज कर आरोपी बेटे को अरेस्ट कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

दिल्ली के द्वारका जिले के उत्तम नगर, ओम विहार फेस 5 इलाके में दिवाली के दिन बेटे ने अपने 60 वर्षीय पिता की निर्मम हत्या कर दी. जहां हत्या का कारण बहू और पिता के बीच अवैध संबंध को लेकर शक और झगड़ा बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक मृतक बुजुर्ग का नाम दिलीप था और वह अपने दो बेटों और बहू के साथ रहता था. वहीं उसका बड़ा बेटा अवधेश मजदूरी करता था और इन दिनों बेरोजगार था. 

बेटे ने की पिता की हत्या 

पुलिस की मानें तो बड़े बेटे अवधेश को अपने पिता पर बहू के साथ अवैध संबंध का शक था, और इसी बात को लेकर पिता और बेटे में अक्सर झगड़ा हुआ करता था. इसके चलते कुछ दिन पहले ही बड़े बेटे ने अपनी पत्नी को गांव भेज दिया था. वही दिवाली के दिन छोटा बेटा घर से बाहर गया हुआ था.  

Advertisement

बहू के ससुर से अवैध संबंध 

घर में बड़े बेटे अवधेश ने अपने पिता को तराजू के बट्टे और हथौड़े से पीट पीट कर लहू लुहान कर दिया और जब आरोपी बेटे का इससे भी दिल नही भरा तो उसने चुन्नी से पिता की गला घोंट कर निर्मम हत्या कर दी और घर पर ताला लगाकर फरार हो गया. वहीं जब घर पर छोटा बेटा वापस आया तो उसे खून में लथपथ पिता का शव मिला. जिसके बाद उसने मामले की सूचना पुलिस को दी. जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक बुजुर्ग के शव को फॉरेंसिक जांच के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. 

देखें: आजतक LIVE TV

उत्तम नगर थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी बेटे अवधेश को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयोग होने वाला तराजू का बाट और चुन्नी भी बरामद कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement