Advertisement

दिल्लीः दिवाली के दिन दुकानदार को धमकाने का वीडियो वायरल, पुलिस बोली- करेंगे कार्रवाई

वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस एक्टिव मोड में आ गई है. दिल्ली पुलिस की ओर से कानूनी कार्रवाई करने की बात कही गई है.

दिल्ली पुलिस (प्रतीकात्मक तस्वीर) दिल्ली पुलिस (प्रतीकात्मक तस्वीर)
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 07 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:48 AM IST
  • वीडियो में एक समुदाय को टार्गेट कर बोले गए अपशब्द
  • पुलिस को नहीं मिली शिकायत- डीसीपी नॉर्थ दिल्ली

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दिवाली की रात एक समुदाय के दुकानदार को धमकाते शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में खुद को बजरंग दल से जुड़ा बताने वाला शख्स दूसरे समुदाय के दुकानदार को धमकी दे रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस एक्टिव मोड में आ गई है. पुलिस की ओर से कानूनी कार्रवाई करने की बात कही गई है.

Advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो दिल्ली के बुराड़ी के संत नगर का बताया जा रहा है. ये वीडियो दिवाली की रात का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि दूसरे समुदाय के एक दुकानदार ने अपनी दुकान खोल रखी है. वीडियो बनाने वाला शख्स अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए दुकान पर पहुंचता है और सवालों की बौछार कर देता है.

वीडियो बनाने वाला शख्स दुकानदार से बार-बार ये पूछता है कि किसकी शह पर आज दुकान खोल रखी है. तुम्हें पता नहीं कि आज बड़ी दिवाली है. शख्स दुकानदार को धमकाते सुना जा सकता है. वीडियो में दुकानदार से ये शख्स बोलते हुए सुनाई दे रहा है कि ये इलाका हिंदुओं का है. वीडियो बनाने वाला शख्स खुद को बजरंग दल से जुड़ा बता रहा है. इस वीडियो में एक समुदाय को टार्गेट कर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है.

Advertisement

इस संबंध में नॉर्थ दिल्ली के डिप्टी पुलिस कमिश्नर सागर सिंह कलसी ने बताया कि अब तक कोई पीसीआर कॉल या शिकायत बुराड़ी पुलिस को नहीं मिली है. उन्होंने कहा है कि तथ्यों की पुष्टि की जा रही है. कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी. वीडियो में शख्स ने अपना नाम नरेश कुमार सूर्यवंशी बताया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement