Advertisement

तमिलनाडु: पहचान छिपाकर भारत में रह रहा था श्रीलंका का अंडरवर्ल्ड डॉन, मौत के बाद खुलासा

श्रीलंका का अंडरवर्ल्ड डॉन अंगोडा लोक्का भारत में पहचान बदलकर प्रदीप सिंह के नाम से रह रहा था. 3 जुलाई 2020 को उसकी हार्ट अटैक से मौत हो गई.

भारत में पहचान छिपा कर रह रहा था श्रीलंका का अंडरवर्ल्ड डॉन भारत में पहचान छिपा कर रह रहा था श्रीलंका का अंडरवर्ल्ड डॉन
aajtak.in
  • कोयंबटूर ,
  • 17 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:08 PM IST
  • कोयंबटूर में नाम बदलकर रह रहा था लोक्का
  • 3 नवंबर को हार्टअटैक से हुई लोक्का की मौत
  • DNA जांच से पता चली असली पहचान

तमिलनाडु के कोयंबटूर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स की मौत हार्ट अटैक से हो गई थी. लेकिन जब उसकी डीएनए टेस्ट की रिपोर्ट आई तो सभी के होश उड़ गए. दरअसल, वह श्रीलंका का अंडरवर्ल्ड डॉन था और पहचान छिपा कर भारत में रह रहा था. 

कोयंबटूर पुलिस के मुताबिक, श्रीलंका का अंडरवर्ल्ड डॉन अंगोडा लोक्का भारत में पहचान बदलकर प्रदीप सिंह के नाम से रह रहा था. 3 जुलाई 2020 को उसकी हार्ट अटैक से मौत हो गई. पोस्टमॉर्टम के बाद उसका अंतिम संस्कार भी मदुरई में कर दिया गया. 

Advertisement

पहचान को लेकर था संदेह
लेकिन प्रदीप की पहचान को लेकर पुलिस को संदेह था. ऐसे में श्रीलंका सरकार की मदद से लोक्का की मां से डीएनए सैंपल लिया गया. इसे चेन्नई में फॉरेंसिक लैब में भेजा गया. रिपोर्ट आने के बाद खुलासा हुआ कि यह शख्स प्रदीप नहीं, बल्कि अंडरवर्ल्ड डॉन अंगोडा लोक्का था.

इसके बाद सीआईडी ने सिटी कोर्ट का रुख किया और अपील की कि अंगोडा के खिलाफ दर्ज सभी केस खत्म किए जाएं, क्योंकि उसका डीएनए उसकी मां से मिल गया है. 

पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया
पुलिस के मुताबिक, अंगोडा कोयंबटूर में दो साल से छिपकर रह रहा था. पुलिस ने अंगोडा की पहचान बदलकर फर्जी दस्तावेज बनाने में मदद करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि इन्हीं तीनों ने मदुरई में अंगोडा का अंतिम संस्कार किया. ये तीनों लोग श्रीलंका से हैं और लोक्का के साथ भारत में रह रहे थे. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement