Advertisement

वीडियो कॉल से रेकी, लूट की साजिश और डॉक्टर की हत्या... 24 साल पुरानी मेड ने ऐसे किया 'भरोसे का कत्ल'

दिल्ली के जंगपुरा एक्सटेंशन में हुए एक डॉक्टर के हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने घर की मेड सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. 10 मई को 63 वर्षीय डॉक्टर योगेश चंद्र पॉल की उनके ही घर में बर्बरता पूर्वक हत्या कर दी गई थी.

दिल्ली के जंगपुरा एक्सटेंशन में हुए डॉक्टर पॉल हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा. दिल्ली के जंगपुरा एक्सटेंशन में हुए डॉक्टर पॉल हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2024,
  • अपडेटेड 10:15 PM IST

दिल्ली के जंगपुरा एक्सटेंशन में हुए डॉक्टर पॉल हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने घर की मेड सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. 10 मई को 63 वर्षीय डॉक्टर योगेश चंद्र पॉल की उनके ही घर में बर्बरता पूर्वक हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड की मास्टरमाइंड उनके घर काम करने वाली एक मेड है, जो कि पिछले 24 साल से उनके परिवार के साथ रह रही थी. 

Advertisement

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस मर्डर केस में घर की मेड बसंती, उसके दो सहयोगी आकाश जोशी और हिमांशु को गिरफ्तार किया गया है. 60 वर्षीय बसंती लंबे समय से डॉक्टर पॉल के घर रह रही थी. उसने लूटपाट के लिए इस खौफनाक साजिश को रचा था. इसके लिए उसने मैसेंजर एप्लिकेशन का इस्तेमाल करके वीडियो कॉल के जरिए घर की रेकी कराई थी. 

आकाश जोशी और हिमांशु ने वीडियो कॉल से घर की रेकी करने के बाद लूटपाट की पूरी साजिश रची थी. इसके तहत दोनों आरोपी पीछे के रास्ते घर के अंदर दाखिल हुए. इसके बाद डॉक्टर पॉल को पकड़कर कुर्सी से बांध दिया. उनके मुंह में कपड़ा ठूसने के बाद कुर्सी को घसीटते हुए किचन तक ले गए. वहां उनकी बेरहमी से पिटाई करने के बाद कोई भारी चीज उनके सिर पर मार दिया.

Advertisement

कुत्ते के पट्टे से घोंटा था डॉक्टर पॉल का गला 

दरिंदों का इसके बाद भी जी नहीं भरा तो उन्होंने कुत्ते के पट्टे से डॉक्टर पॉल का गला घोंट दिया. इस हैवानियत को अंजाम देने से पहले उन्होंने घर के दो पालतू कुत्तों को बाथरूम में बंद कर दिया था. घर से सामान लूटने के दौरान उन्होंने तोड़फोड़ भी की थी. इसके बाद करीब 4 लाख कैश और 15 किलो सोना लूटकर सभी आरोपी फरार हो गए. उनके साथ घरेलू मेड बसंती भी वहां से भाग गई.

वीडियो कॉल से घर की रेकी कराती थी मेड

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पूर्व) राजेश देव ने बताया कि बसंती इस हत्याकांड की मास्टरमाइंड है. वो अपने साथियों को घर के अंदर का नजारा दिखाने के लिए वीडियो कॉल करती थी. उसके सहयोगियों को पहले से ही पता था कि डॉक्टर का घर अंदर से कैसा दिखता है. इस वारदात के बाद डॉक्टर पॉल के परिवार वालों को बसंती पर कभी शक नहीं हुआ, क्योंकि वो 24 साल से उनके परिवार के साथ काम कर रही थी.

किचन में शव को देखकर हैरान रह गई पत्नी

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि बसंती की दोस्त वर्षा, भीम, विश्वरूप साई और दो नेपाल नागरिक अभी भी फरार हैं. हमें संदेह है कि वे नेपाल सीमा पार करने में कामयाब हो गए हैं. हमने अलग-अलग टीमें बनाई हैं, जो चौबीसों घंटे काम कर रही हैं. सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस घटना के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि डॉक्टर की पत्नी ने पहली बार उनका शव किचन में देखा था. 

Advertisement

सीसीटीवी में दिखे 6 आरोपी, ऐसे हुआ खुलासा

उन्होंने आगे बताया, ''सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी. हमने सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो पता चला कि छह लोग घर के अंदर दाखिल हुए थे. सभी दो अलग-अलग टीम में बंटे हुए थे. इस वारदात के बाद बसंती लापता था. इसलिए हमने सबसे पहले उसे गिरफ्तार किया. उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो वो टूट गई. उसने पूरे मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों के बारे में बता दिया.''

दिल्ली के एक होटल में रुके थे सभी आरोपी

पुलिस के मुताबिक, इस वारदात के आरोपी 5 मई को दिल्ली आ गए थे. वो लोग 7 मई को दिल्ली के सराय काले खां के एक होटल में रुके थे. इस दौरान लगातार डॉक्टर पॉल की घर की रेकी करते रहे. इसके बाद हत्या और लूटपाट के प्लान को अंतिम रूप दिया गया. 10 मई को करीब डेढ़ बजे 5 लोग डॉक्टर की कोठी में पीछे के दरवाजे से दाखिल हुए. इसके बाद इस खौफनाक वारदात को अंजाम दे दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement