Advertisement

बहू की मां का कत्ल कर लिया बेटे की हत्या का बदला, एक घंटे के अंदर डबल मर्डर

Gujarat News: लव मैरिज से खफा लड़की के परिवारवालों ने जमाई की हत्या कर दी. जानकारी मिलते ही लड़के के परिवार वाले भी तुरंत ही बहू के घर पहुंचे और उसकी मां को ही मौत के घाट उतार दिया. दोनों ही परिवार में फ़िलहाल मातम छा गया है.

दोहरे हत्याकांड के बाद अस्पताल के बाहर जमा लोग. दोहरे हत्याकांड के बाद अस्पताल के बाहर जमा लोग.
गोपी घांघर
  • जामनगर ,
  • 16 मई 2022,
  • अपडेटेड 12:44 PM IST
  • गुजरात के जामनगर में ऑनर किलिंग
  • लव मैरिज की तो दामाद का किया मर्डर
  • फिर लड़केवालों ने बहू की मां को मार डाला

गुजरात के जामनगर में ऑनर किलिंग के नाम पर डबल मर्डर की वारदात ने सनसनी मचा दी है. पहले इंटर-कास्ट मैरिज से नाराज लड़कीवालों ने लड़के की हत्या कर दी. इसके कुछ देर बाद ही लड़के के परिजनों ने बहू की मां को मार डाला. पुलिस ने दोनों पक्षों के आरोपियों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है. 

जामनगर के हापा योगेश्वर धाम इलाके में रहने वाले 23 साल के सोमराज ने वहीं की रहने वाली रूपलखा के साथ लव मैरिज कर ली थी. लड़का चारण समाज से था, तो लड़की क्षत्रिय समाज से ताल्लुक रखती है. दोनों ही परिवार इस शादी से खुश नहीं थे. लड़की के परिवार वाले इतने खफा थे कि युवक को मारने के लिए ढूंढने लगे.

Advertisement

इसी बीच, लड़की के परिजनों को यह जानकारी मिली कि सोमराज राजकोट रोड पर अतुल शोरूम के पास खड़ा है. तुरंत वे वहां पहुंच गए. युवक ने जब लड़की के परिजनों को देखा तो पास के शोरूम में घुस गया. बदला लेने की नीयत से आए हथियारों से लैस लड़की पक्ष के लोग शोरूम में घुस गए और वहीं युवक की हत्या कर दी.  

हमले के बाद घायल को अस्पताल ले जाते परिजन.

इससे गुस्साए लड़के के परिजन भी लड़की के घर पर जा धमके और वहां पर हत्यारों के बारे में पूछताछ की. लड़की की मां अनीता बाला उस वक्त घर के अंदर थी, तो बदला लेने के लिए उन्होंने महिला की ही हत्या कर दी.  

जामनगर एसपी प्रेमसुख डेलु के अनुसार, दोनों घटनाओं का मुख्य आधार प्रेम संबंध है. इस शादी से उनके परिवारजन खुश नहीं थे. दोनों पक्षों के आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement