Advertisement

समीर वानखेड़े के खिलाफ सामने आया एक और गवाह, कहा- मुझसे भी सादे कागज पर साइन कराए

इस गवाह ने खारघर ड्रग्स केस का जिक्र किया है. इस केस में गवाह बनाए शेखर कांबले सामने आए हैं. शेखर ने दावा किया है कि उनसे 10-12 सादे कागजों पर साइन कराए गए, जिनका बाद में पंचनामे के तौर पर इस्तेमाल किया गया.

NCB अधिकारी समीर वानखेड़े (PTI) NCB अधिकारी समीर वानखेड़े (PTI)
कमलेश सुतार
  • मुंबई,
  • 27 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST
  • एक अन्य ड्रग्स केस से जुड़े गवाह का बयान
  • गवाह ने समीर वानखेड़े का भी लिया नाम

मुंबई क्रूज ड्रग्स केस विवाद के बीच एक और बयान सामने आया है, जो नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की परेशानियां बढ़ा सकता है. ड्रग्स से जुड़े एक अन्य केस के गवाह ने दावा किया है कि समीर वानखेड़े ने उनसे भी सादे कागज (ब्लैंक पेपर) पर साइन कराए. 

ये ड्रग्स केस खारघर से हुई एक नाइजीरियन की गिरफ्तारी से जुड़ा है. इस केस में गवाह बनाए गए शेखर कांबले सामने आए हैं. शेखर कांबले ने दावा किया है कि उनसे 10-12 सादे कागजों पर साइन कराए गए, जिनका बाद में पंचनामे के तौर पर इस्तेमाल किया गया.

Advertisement

बता दें कि शेखर कांबले से पहले शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े केस के गवाह प्रभाकर सैल भी इसी तरह का दावा कर चुके हैं. प्रभाकर सैल ने भी ब्लैंक पेपर पर साइन कराने और आर्यन को छोड़ने के लिए 25 करोड़ रुपये की डील जैसे गंभीर इल्जाम लगाए हैं, जिनकी जांच भी शुरू हो गई है. प्रभाकर के आरोपों पर समीर वानखेड़े मुश्किल में घिरे नजर आ रहे हैं. वहीं, इस बीच शेखर कांबले का बयान भी मामले को और तूल दे सकता है. 

'हां 2006 में मैंने कराया था समीर-शबाना का निकाह', काजी ने आजतक को बताई समीर वानखेड़े मामले की पूरी कहानी

आजतक से बातचीत में शेखर कांबले ने कहा, ''मैंने कल टीवी पर खबर देखी, जिसमें खारघर केस का जिक्र किया गया था. मैं डर गया. मुझे अनिल माने नाम एक एनसीबी अधिकारी का कॉल आया. आशीष रंजन नाम के एनसीबी अधिकारी केस हैंडल कर रहे थे.

Advertisement

समीर वानखेड़े का भी लिया नाम

शेखर कांबले ने दावा किया है कि उससे अनिल माने ने देर रात संपर्क किया और किसी से भी बात नहीं करने को कहा. शेखर ने एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े का भी नाम लिया. शेखर कांबले ने कहा, ''वानखेड़े ने मुझे ब्लैंक पेपर पर साइन करने को कहा और कुछ न होने की बात कही.''

शेखर कांबले ने वॉट्सऐप कॉल रिकॉर्ड भी दिखाया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement