Advertisement

बेंगलुरु: 'साईं बाबा प्रसाद' के नाम पर बेची जा रही थी ब्राउन शुगर, ऐसे होती थी सप्लाई

ड्रग पेडलर बुधवार को सिटी मार्केट में अपने हेलमेट में छिपी हुई 90 ग्राम ब्राउन शुगर पहुंचाने के लिए पहुंचा था लेकिन तभी वह पुलिस के हत्थे चड़ गया. पुलिस ने बताया कि ड्रग पेडलर का ब्राउन शुगर सप्लाई करने का तौर-तरीका सरल था. ड्रग्स को लिफाफे में पैक करके और इसे 'साईं बाबा प्रसाद' के रूप में पास करते थे.

बेंगलुरु: 'साईं बाबा प्रसाद' के नाम पर बेची जा रही थी ब्राउन शुगर, ऐसे होती थी सप्लाई बेंगलुरु: 'साईं बाबा प्रसाद' के नाम पर बेची जा रही थी ब्राउन शुगर, ऐसे होती थी सप्लाई
aajtak.in
  • बेंगलुरु,
  • 18 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:47 PM IST
  • निजी कूरियर सेवा 'प्रसाद' की आड़ में बेच रही थी ब्राउन शुगर
  • पुलिस ने किया एक ड्रग पेडलर को गिरफ्तार
  • ड्रग्स सप्लाई करने के लिए करते थे बस ड्राइवरों का इस्तेमाल

बेंगलुरु की सिटी मार्केट पुलिस ने एक ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया है जो 'प्रसाद' के नाम पर ब्राउन शुगर सप्लाई करता था. ड्रग पेडलर इस काम को करने के लिए एक निजी कूरियर सेवा और सरकारी बस ड्राइवरों का इस्तेमाल करते थे. 

आरोपी की पहचान विक्रम खैलेरी के रूप में हुई है. आरोपी की उम्र 25 साल है और वह राजस्थान का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक, वह बुधवार को सिटी मार्केट में अपने हेलमेट में छिपी हुई 90 ग्राम ब्राउन शुगर पहुंचाने के लिए पहुंचा था लेकिन तभी वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें... 

पुलिस ने बताया कि ड्रग पेडलर का ब्राउन शुगर सप्लाई करने का तौर-तरीका सरल था. ड्रग्स को लिफाफे में पैक करके और इसे 'साईं बाबा प्रसाद' के रूप में पास करते थे.

आरोपी ने पुलिस क बताया कि उनके ग्राहकों को पैकेज या तो कूरियर या सरकारी बस ड्राइवरों के जरिए मिलता था. हुबली (hubbali), बल्लारी (Ballari), वीहसन (vHasssn), विजयपुरा और यहां तक ​​कि तमिलनाडु में भी उनके ग्राहक फैले हुए हैं.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

पुलिस सूत्रों का कहना है कि कथित तौर पर आरोपी के डिलीवरी एजेंट को पैकेज सामग्री के बारे में कोई जानकारी नहीं रहती थी. बताया जा रहा है कि इस गोरखधंधे का मुख्य सप्लायर खलीरी मामले के खुलासे के बाद से फरार है. (इनपुट- नोलन पिंटो)

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement