Advertisement

ड्रग्स मामले में आज प्रभाकर सैल से होगी पूछताछ, वानखेड़े पर लगाए थे वसूली के आरोप

अब उसी प्रभाकर सैल से एनसीबी की सेंट्रल टीम आज पूछताछ करने जा रही है. उसे दोपहर 12 बजे एनसीबी दफ्तर बुलाया गया है. एनसीबी मानती है कि इस मामले में प्रभाकर के बयान काफी मायने रखने वाले हैं.

ड्रग्स मामले में आज प्रभाकर सैल से होगी पूछताछ ड्रग्स मामले में आज प्रभाकर सैल से होगी पूछताछ
सौरभ वक्तानिया/विद्या
  • मुंबई,
  • 08 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:35 AM IST
  • ड्रग्स मामले में आज प्रभाकर सैल से होगी पूछताछ
  • वानखेड़े पर लगाए थे वसूली के आरोप

मुंबई ड्रग्स मामले में उस समय सारे समीकरण बदल गए थे जब गवाह प्रभाकर सैल ने मुंबई जोन के एनसीबी डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर गंभीर आरोप लगा दिए थे. दावा कर दिया गया था कि आर्यन खान को छोड़ने के लिए 25 करोड़ रुपये की मांग हुई थी. अब उन सनसनीखेज आरोप के बाद ही वानखेड़े के खिलाफ जांच बैठाई गई और अभी वे इस केस से भी हट चुके हैं.

Advertisement

प्रभाकर सैल से होगी पूछताछ

अब उसी प्रभाकर सैल से एनसीबी की सेंट्रल टीम आज पूछताछ करने जा रही है. उसे दोपहर 12 बजे एनसीबी दफ्तर बुलाया गया है. एनसीबी मानती है कि इस मामले में प्रभाकर के बयान काफी मायने रखने वाले हैं. उन्हीं बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी और कई दूसरे लोगों से पूछताछ का सिलसिला भी शुरू होगा.

वैसे रविवार के दिन एनसीबी की टीम ने इस मामले से जुड़े अरबाज मर्चेंट और अचित कुमार से भी 9 घंटे की लंबी पूछताछ की. अरबाज के पिता ने बताया कि उन्हें काफी देर बाद पता चला कि एनसीबी का कोई समन आया है. उन्होंने इस बात पर नाराजगी भी जाहिर की कि समन भेजने के बाद 24 घंटे का समय भी नहीं दिया गया. लेकिन फिर भी अरबाज एनसीबी दफ्तर पहुंचे और अधिकारियों के सवालों के जवाब दिए.

Advertisement

आर्यन को भी बुलाया गया

जानकारी तो ये भी मिली है कि रविवार को एनसीबी ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को भी समन भेजा था. उन्हें भी पूछताछ के लिए आना था. लेकिन खराब तबीयत का हवाला देकर आर्यन पूछताछ में शामिल नहीं हुए हैं. कहा जा रहा है कि उन्हें दोबारा पूछताछ के लिए समन दिया गया है. इस समय संजय सिंह की अगुवाई में ड्रग्स केस की जांच फिर शुरुआत से की जा रही है. हर अहम शख्स से पूछताछ तो हो ही रही है, इसके अलावा घटना वाली जगह पर भी जाया जा रहा है. खबर है कि अगले हफ्ते से जांच में और ज्यादा तेजी आ जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement