Advertisement

नोटों की गड्डी के साथ सेल्फी क्लिक कर फंस गया था शख्स, लगा जुर्माना!

एक फोटो की वजह से एक अपराधी पुलिस की गिरफ्त में पहुंच गया था. अब उसे 44 लाख रुपये का जुर्माना देने का आदेश दिया गया है. जबकि ड्रग बेचकर उसने करीब 10 करोड़ रुपए कमाए थे. अगर यह राशि वह नहीं दे पाया तो उसे एक साल और जेल में रहना होगा.

ड्रग बेचकर शख्स ने करोड़ों रुपये कमाए थे. ड्रग बेचकर शख्स ने करोड़ों रुपये कमाए थे.
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 29 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:19 PM IST

नोटों की गड्डी और गांजे के पौधों के साथ फोटो क्लिक करने की वजह से एक ड्रग डीलर, पुलिस की गिरफ्त में पहुंच गया था. इसके बाद उसे सजा सुनाई गई. लेकिन फिर वह जमानत पर बाहर आया और फिर से ड्रग बेचने लगा. इस बार उस पर 44 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया. जबकि ड्रग बेचकर उसने करीब 10 करोड़ रुपए कमाए थे.

Advertisement

33 साल का मार्क वेंफुर न्‍यूपोर्ट, ब्रिटेन के वेल्‍स का रहने वाला है. वह जमानत पर जेल से बाहर आया हुआ था. उसने सोचा Encrypted EncroChat फोन का इस्तेमाल करने पर वह नहीं पकड़ा जाएगा. इसलिए वह फिर से ड्रग बेचने लगा. लेकिन पुलिस ने उसे ड्रग बेचते हुए पकड़ लिया.

बता दें कि मार्क को 2018 में तीन साल के लिए जेल भेजा गया था. लेकिन, जैसे ही वह जमानत पर बाहर आया उसने 14 करोड़ रुपए की कोकीन और 4.63 करोड़ रुपए की हेरोइन बेची. इस बात का खुलासा मार्क के चैट से हुआ. 

इसके बाद मार्क को फिर से गिरफ्तार किया गया. हाल ही में मार्क को ड्रग्‍स तस्‍करी के दो मामलों में कार्डिफ क्राउन कोर्ट में पेश किया गया.

जुर्माना नहीं दिया तो एक साल और जेल में रहना होगा

Advertisement

मार्क ने कोर्ट में माना कि उसने 10 करोड़ 43 लाख से ज्‍यादा की कमाई की थी. लेकिन कोर्ट ने उसे 45 लाख रुपए जुर्माना भरने का आदेश दिया. अगर यह राशि, मार्क नहीं दे पाया तो उसे अभी एक साल और जेल में रहना होगा.

जज टिमोथी पेट्स ने इस मामले में कड़ी टिप्‍पणी की, उन्‍होंने कहा कि ड्रग्‍स, समाज के लिए अभिशाप है और देश को नुकसान पहुंचाता है. जज ने मार्क से कहा कि तुमने बड़ी मात्रा में कमर्शियल तौर पर ड्रग्‍स को बेचा और इसका फायदा भी उठाया. 

वहीं, डिटेक्टिव इंस्‍पेक्‍टर इयान बार्थोलोम्‍यू ने बताया कि मार्क को लगता था कि उसे कोई छू नहीं पाएगा. पुलिस ने 'मोबाइल कम्‍युनिकेशन नेटवर्क' के माध्‍यम से मार्क की आपराधिक गतिविधियों की जांच की.

इस दौरान सामने आया कि उसने 20 किलोग्राम से ज्‍यादा कोकीन की तस्‍करी Gwent में की. तस्‍करी की कमाई से उसने 1 करोड़ 85 लाख से ज्‍यादा की ज्‍वेलरी खरीदी.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement