Advertisement

Dholpur: पुलिस ने पकड़ी करोड़ों रुपये की अवैध गांजे की खेती

राजस्थान के धौलपुर जिले की डीएसटी टीम ने उमरह गांव में अवैध गांजे की खेती पर छापेमार कार्रवाई की है. पुलिस ने मौके से 5 बीघा खेत से करोड़ों रुपए के हरे गांजे के पेड़ों को बरामद किया है. आरोपी गांजा तस्कर पुलिस की भनक लगते ही मौके से फरार हो गए.

पुलिस ने अवैध गांजे की खेती पर की छापेमारी (फोटो आजतक) पुलिस ने अवैध गांजे की खेती पर की छापेमारी (फोटो आजतक)
उमेश मिश्रा
  • धौलपुर,
  • 13 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:42 AM IST
  • आरोपी पुलिस की भनक लगते ही मौके से हुए फरार
  • गांव में भारी मात्रा में खेतों में की जा रही गांजे की खेती

राजस्थान के धौलपुर जिले की डीएसटी टीम ने उमरह गांव में अवैध गांजे की खेती पर छापेमार कार्रवाई की है. पुलिस ने मौके से 5 बीघा खेत से करोड़ों रुपए के हरे गांजे के पेड़ों को बरामद किया है. आरोपी गांजा तस्कर पुलिस की भनक लगते ही मौके से फरार हो गए. पुलिस ने पांच स्थानों से गांजे की फसल को कटवा कर और उन्हें ट्रैक्टर-ट्रॉली द्वारा बाड़ी सदर थाने पहुंचाया है. 

Advertisement

पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया कि हमें गुप्त सूचना मिली थी कि उमरेह गांव में अवैध तरीके से गांजे की खेती की जा रही है. डीएसटी टीम ने गांव पहुंचकर गांजे की फसल पर छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया. गांजे की खेती पांच स्थानों पर अलग-अलग की जा रही थी. जिसे पुलिस ने मौके पर ही जब्त कर लिया. 

देखें: आजतक LIVE TV

पुलिस अधीक्षक शेखावत ने बताया कि मौके पर राजस्व विभाग की टीम को बुलाया गया है. रेवेन्यू रिकॉर्ड को खंगाल कर आरोपियों के नाम चिन्हित किए जा रहे हैं. पुलिस द्वारा गांजे को खेतों से कटवा कर द्वारा बाड़ी सदर थाने पर ट्रैक्टर-ट्राली द्वारा पहुंचाया जा रहा है और जब्ती की कार्रवाई की जायेगी. 

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा 

एसपी ने बताया कि राजस्व रिकॉर्ड से आरोपियों के नाम चिन्हित किए जा रहे हैं. उसी के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में अभियोग दर्ज कराया जाएगा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement