Advertisement

'कमरे में पड़ी है भाई-बहन की लाश, उठाकर ले आओ', एकतरफा प्यार में हत्या कर थाने पहुंचा सिरफिरा

जयपुर में एकतरफा प्यार में पागल एक सिरफिरे आशिक ने भाई-बहन की हत्या कर दी. उसी के मकान में किराये पर रहने वाला सनकी युवक लड़की से शादी करना चाहता था, जिसका भाई-बहन दोनों ने विरोध किया तो सनकी ने निर्ममता से दोनों की हत्या कर दी और खुद थाने पहुंच गया.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 06 मई 2022,
  • अपडेटेड 10:56 PM IST
  • एकतरफा प्यार में युवक ने कर दी भाई-बहन की हत्या
  • मृतक के घर में ही किराये पर रहता था हत्या का आरोपी

राजस्थान की राजधानी जयपुर में एकतरफ़ा प्यार में पागल एक सिरफिरे ने सोये हुए भाई-बहन की हत्या कर दी और थाने पहुंचकर पुलिसकर्मियों से बोला, 'मैंने दोनों की हत्या कर दी है, घर जाकर लाश उठा लो.'

आरोपी की ये बातें सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई. इलाके में जब इस डबल मर्डर की खबर फैली तो हड़कंप मच गया. मामला जयपुर के हसनपुरा क्षेत्र का है, जहां गुलशन नाम के सनकी शख्स ने  17 साल की पूनम और उसके 19 साल के भाई सोनू की हत्या कर दी.

Advertisement

भाई-बहन को मारने के बाद आरोपी शहर के सदर थाने में पहुंचा और पुलिसकर्मियों को हत्या की जानकारी दी. गुलशन की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो कमरे में खून से सनी हुई दोनों की लाश पड़ी हुई थी. पुलिस और एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से कई अहम सबूत इकट्ठा किया है.

घटना बुधवार सुबह की है जब मृतक भाई-बहन के माता-पिता मजदूरी करने के लिए घर से निकल गए थे. आरोपी घर में घुसा और पूनम से शादी की ज़िद करने लगा, जिसके बाद भाई-बहन और आरोपी के बीच झगड़ा  हो गया.

आरोपी गुलशन ने इसके बाद चाकू से पूनम और उसके भाई सोनू की गला काट कर हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी चाकू को मौके पर ही फेंक कर थाने पहुंच गया.

सदर थाने में डबल मर्डर के आरोपी गुलशन ने बताया कि उसने पूनम और सोनू की हत्या कर दी है. पुलिस की जांच में सामने आया है कि गुलशन पूनम से एकतरफ़ा प्यार करता था, जिसे लेकर कई बार बवाल हो चुका था. पूनम के माता-पिता ने ही गुलशन को किराये पर मकान दिया था. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement