Advertisement

मनी लॉन्ड्रिंग केस: ईडी ने पूर्व सांसद केडी सिंह को किया गिरफ्तार

बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में पूर्व सांसद केडी सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. 

पूर्व सांसद केडी सिंह (फाइल) पूर्व सांसद केडी सिंह (फाइल)
मुनीष पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 3:31 PM IST
  • मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी का एक्शन
  • केडी सिंह को किया गया गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक हलचल जारी है. इस बीच बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में पूर्व सांसद केडी सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. प्रवर्तन निदेशालय की उनपर लंबे वक्त से नजर थी. 

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जब केडी सिंह अपनी ट्रांजैक्शन के बारे में सफाई नहीं दे सके, उसके बाद प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें गिरफ्तार किया. केडी सिंह को 16 जनवरी तक प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेज दिया गया है. 

Advertisement

केडी सिंह पूर्व में तृणमूल कांग्रेस की ओर से राज्यसभा सांसद रह चुके हैं. बुधवार को इस एक्शन के बाद टीएमसी की ओर से सफाई दी गई कि अब केडी सिंह का उनकी पार्टी से कोई संबंध नहीं है.

केडी सिंह की गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने भी टीएमसी पर निशाना साधा है. शुभेंदु ने कहा कि केडी सिंह की कंपनी ने लाखों लोगों से बंगाल में धोखा किया, उन्होंने ही नारदा कंपनी को स्पॉन्सर किया था. एजेंसी को उनकी संपत्ति सीज कर लोगों को पैसा देना चाहिए.

देखें: आजतक LIVE TV

प्रवर्तन निदेशालय को इससे पहले भी केडी सिंह के ठिकानों पर छापेमारी में कई जरूरी कागजात, विदेशी करेंसी और कैश मिला था. साल 2018 में ही केडी सिंह पर PMLA के तहत केस शुरू किया गया था.

Advertisement

KD सिंह की कंपनी अल्केमिस्ट इन्फ्रा रियलटी लिमिटेड पर ED ने 2016 में केस दर्ज किया था. ये मामला PMLA के तहत दर्ज किया गया था. आरोप था कि इस कंपनी ने लोगों को करीब 1900 करोड़ रुपये का चूना लगाया था. SEBI की ओर से कंपनी, इसके डायरेक्टर और शेयर होल्डर्स पर मामला दर्ज किया गया था.

प्रवर्तन निदेशालय की ओर से इससे पहले भी केडी सिंह की संपत्ति को सीज किया गया था. केडी सिंह की करीब  239 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई थी, जिसमें रिजॉर्ट, शोरूम और बैंक खाते भी शामिल थे. केडी सिंह के ठिकानों पर ईडी पहले भी छापेमारी कर चुकी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement