Advertisement

सबरीमाला मंदिर से लौट रहे श्रद्धालुओं की वैन 40 फीट गहरी खाई में गिरी, 8 की मौत

केरल-तमिलनाडु बॉर्डर के पास 10 यात्रियों को लेकर एक वैन सबरीमाला मंदिर से थेनी-एंडिपेट्टी लौट रही थी. तभी रास्ते में कुमिली के पास वैन का नियंत्रण बिगड़ा और वह 40 फीट नीचे खाई में गिर गई. हादसे में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, 2 लोग घायल हो गए.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
शिबिमोल
  • कुमिली,
  • 24 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:06 AM IST

केरल-तमिलनाडु बॉर्डर के पास कुमिली में सबरीमाला मंदिर से वापल लौट रहे आठ तीर्थयात्रियों की सड़क हादसे में मौत हो गई. दरअसल, 10 यात्रियों को लेकर वैन सबरीमाला मंदिर से थेनी-एंडिपेट्टी लौट रही थी. तभी रास्ते में कुमिली के पास वैन का नियंत्रण बिगड़ा और वह 40 फीट नीचे खाई में गिर गई. हादसे में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, एक बच्चे समेत 2 लोग घायल हो गए.

Advertisement

मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को तुंरत अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है. पुलिस को भी लोगों ने हादसे की सूचना दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को गाड़ी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. मामला दर्ज करके पुलिस जांच में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक, सभी यात्री थेनी-एंडिपेट्टी के रहने वाले थे. वे लोग सबरीमाला मंदिर से दर्शन करने वापस घर लौट रहे थे. तभी रास्ते में यह हादसा हो गया.

बस हादसे में 9 लोगों की मौत
हाल ही में केरल के पलक्कड़ जिले के वडक्कनचेरी इलाके में सड़क हादसा हो गया था. जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि, 38 लोग घायल हुए थे. जानकारी के मुताबिक, यहां केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (KSRTC) की बस को स्कूली छात्रों को ले जा रही एक पर्यटक बस ने पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद बस दलदल में गिर गई. इसमें नौ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. करीब 38 घायलों को इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement