Advertisement

UP: भैंस के लिए खूनी खेल, बड़े भाई ने दोस्तों के साथ मिलकर छोटे को उतार दिया मौत के घाट

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. खेत में भैंस घुसने पर गुस्साए बड़े भाई ने अन्य पांच लोगों के साथ मिलकर अपने ही छोटे भाई की हत्या कर दी. पहले भी उन दोनों भाई के बीच खेत में जानवर घुसने को लेकर विवाद हो चुका था. तब पुलिस ने समझौता करा दिया था.

मामूली विवाद में बड़े भाई ने कर दी छोटे भाई की हत्या मामूली विवाद में बड़े भाई ने कर दी छोटे भाई की हत्या
नीतेश श्रीवास्तव
  • फतेहपुर,
  • 18 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 9:26 PM IST

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में खेत में भैंस घुसने की वजह से दो सगे भाइयों के बीच हुआ विवाद हिंसक हो गया. बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी. घटना बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के बरेठी गांव की है, जहां खेत में जानवर घुसने को लेकर दो भाई आमने-सामने आ गए.

झगड़ा इतना बढ़ गया कि बड़े भाई जगदीश ने अपने बेटे और अन्य पांच साथियों के साथ मिलकर छोटे भाई रंजीत पर हमला बोल दिया. गंभीर रूप से घायल छोटे भाई के परिजनों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए. रंजीत की गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उसे कानपुर रेफर कर दिया.

Advertisement

कानपुर में इलाज के दौरान छोटे भाई की मौत हो गई. रंजीत की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं, हत्या की खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुट गई है. 

पुलिस पहले करा चुकी थी समझौता

पहले भी जगदीश और रंजीत के बीच खेत में जानवर घुसने को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों के बीच समझौता कराकर वापस लौट गई थी.

इसके बाद 16 अक्टूबर की रात को जगदीश अपने बेटे धर्मेंद्र और पांच अज्ञात साथियों के साथ छोटे भाई रंजीत के घर पर धावा बोल दिया. रंजीत के ऊपर लाठी और धारदार हथियार से हमला किया गया था. उसे बुरी तरह घायल करने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए थे.

Advertisement

जानवर बांधने को लेकर हुआ था विवाद 

मृतक के छोटे भाई लाल बाबू ने बताया, "जानवर बांधने को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचने के बाद दोनों के बीच समझौता करा दिया था. हालांकि, रात में बड़े भाई और भतीजे ने आकर रंजीत के साथ मारपीट की, जिससे उसकी मौत हो गई."

वहीं, इस मामले को लेकर बिंदकी के सीओ परशुराम त्रिपाठी ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के बरेठी गांव में दो सगे भाइयों के बीच झगड़ा हो गाय था. विवाद खेत में जानवर घुसने की वजह से हुआ था. इस दौरान मारपीट हुई थी, जिसमें रंजीत को गंभीर चोटें आई थीं. इलाज के दौरान कानपुर में उसकी मौत हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement