Advertisement

UP: पुल‍िस के सामने ही चलता रहा खूनी खेल, एक दल‍ित बुजुर्ग की हुई मौत, कई घायल

यूपी के कानपुर आउटर में दलित बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. परिजनों का आरोप है क‍ि पुलिस के सामने हमलावर पत्थर चलाते रहे लेक‍िन क‍िसी ने भी इस घटना को रोका नहीं.

Representative image Representative image
रंजय सिंह
  • कानपूर ,
  • 27 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST
  • दलित बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या
  • घर में घुसकर दबंगों ने की वारदात

कानपुर में दो पक्षों की लड़ाई में सोमवार रात एक दलित बुजुर्ग की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. इस दौरान दोनों पक्षों में पथराव भी हुआ जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए. मृतक के परिजनों ने पुलिस के सामने हमले का आरोप लगाया है.

कानपूर के चौबेपुर इलाके में सोमवार रात दो पक्षों में मोहल्ले की लड़ाई के चलते विवाद हो गया. दलित परिवार का आरोप है क‍ि द्विवेदी परिवार के लोगों ने आनंद के घर पर हमला कर दिया जिसमें दलित बुजुर्ग आनंद की हत्या हो गई और घर की तीन महिलाएं घायल हो गईं.

Advertisement

घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे दबंग 

मृतक आनंद के घरवालों का आरोप है क‍ि पड़ोस के राजन और किशन द्विवेदी ने अपने परिवार के साथ हमारे घर पर हमला और पथराव किया था. इसके बाद घर के दरवाजे तोड़कर अंदर घुस आये और बाबूजी के साथ हम लोगों को मारने लगे. इस दौरान पुलिस खुद मौके पर मौजूद थी लेकिन उसने हम लोगों को बचाने की कोई कोश‍िश नहीं की. द्विवेदी परिवार की पिटाई से आनंद की मौत हो गई जबकि बहू संगीता समेत तीन महिलाएं घायल हो गईं.   

इस मामले में पुलिस पर मिलीभगत के सीधे आरोप लग रहे हैं लेकिन कानपुर आउटर के एसपी अष्ट भुजाप्रसाद सिंह से लेकर सारे अधिकारी अपनी चुप्पी साधे हैं. कोई बयान देने सामने नहीं आ रहा है. हालांक‍ि इस मामले में जोन के एडीजी भानु भाष्कर ने फोन पर हत्या की जानकारी देते इतना जरूर बताया क‍ि इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

पुल‍िस ने दबंगों को रोका ही नहीं 
 
मृतक की बहू संगीता ने बताया क‍ि मेरे घर पर राजन और किशन ने लड़कों के साथ हमला किया था जिसमें बाबूजी की मौत हो गई. घर में घुसकर मारा तो पुलिस को सूचना दी थी. पुलिस सामने खड़ी थी, उसके सामने पत्थर चला रहे थे, पुलिस ने रोका ही नहीं. 

इस मामले में एसपी आउटर को मैसेज और फोन दोनों किया लेकिन किसी का जवाब नहीं आया है. एडीजी भानु भास्कर ने फोन पर घटना की जानकारी जरूर दी है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement