Advertisement

Hyderabad: वकील की सीने में चाकू मारकर हत्या, इलेक्ट्रीशियन गिरफ्तार

हैदराबाद के चंपापेट इलाके में 49 वर्षीय इलेक्ट्रीशियन ने 56 वर्षीय वकील की चाकू मारकर हत्या कर दी. आरोपी ने वकील पर सुरक्षा गार्ड के परिवार को जबरन शहर से बाहर भेजने का आरोप लगाया था. पीड़िता की बेटी की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • हैदराबाद ,
  • 25 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 9:34 PM IST

हैदराबाद के चंपापेट इलाके में सोमवार को एक 56 वर्षीय वकील की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने मंगलवार को इस मामले में 49 वर्षीय इलेक्ट्रीशियन को गिरफ्तार किया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की. 

पुलिस के अनुसार, आरोपी ने वकील के सीने में चाकू से हमला किया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद मृतक की बेटी ने आईएस सदन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर मामला दर्ज किया गया.

Advertisement

वकील की चाकू मारकर हत्या 

शिकायत में कहा गया कि वकील का एक फ्लैट संतोष नगर स्थित एक अपार्टमेंट में था. इसी अपार्टमेंट में सुरक्षा गार्ड और उसका परिवार भी रहता था. आरोपी इलेक्ट्रीशियन का सुरक्षा गार्ड की पत्नी के साथ कथित अफेयर था. जब गार्ड को इस बात की जानकारी मिली, तो वह अपने परिवार के साथ शहर छोड़कर चला गया.

आरोपी का मानना था कि वकील ने ही सुरक्षा गार्ड को शहर से जाने के लिए मजबूर किया. इसी गुस्से में उसने वकील के घर जाकर उसे धमकाया और गार्ड को वापस बुलाने की मांग की.

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया 

शिकायत में यह भी बताया गया कि आरोपी ने वकील से यह तक कहा था कि अगर वह सुरक्षा गार्ड की हत्या कर दे, तो उसे जमानत दिलाने में मदद करे. इन सब बातों को लेकर दोनों के बीच कई बार बहस हुई. 

Advertisement

सोमवार को इसी विवाद के चलते आरोपी ने वकील पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने जांच के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement