Advertisement

दिल्ली: आवारा गाय पकड़कर करते थे गोकशी, मुठभेड़ के बाद दो गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों के पास से छह गाय, बेहोशी के इंजेक्शन, गोकशी के औजार, एक पिस्टल, दो जिंदा और दो खाली कारतूस बरामद किए गए हैं. पकड़े गए आरोपियों के नाम शाहजहां निवासी नरेला और ललित निवासी राजीव नगर बेगमपुर है.

मुठभेड़ में घायल गोकशी का आरोपी. मुठभेड़ में घायल गोकशी का आरोपी.
तनसीम हैदर
  • दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:48 PM IST
  • बेहोशी के इंजेक्शन और धारदार हथियार बरामद
  • एक पिस्टल, 2 जिंदा और 2 खाली कारतूस मिले

दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद डेयरी के नाम पर गोकशी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. घटना के वक्त आरोपी गोकशी करने गायों और संबंधित औजार लेकर सेक्टर-35 रोहिणी के पास जंगल में आए थे. सूचना के बाद पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी फायरिंग करने लगे. जवाबी फायरिंग में एक आरोपी के पैर में गोली लग गई. इसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement

दोनों आरोपी यूपी और बिहार के मूल निवासी

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों के पास से छह गाय, बेहोशी के इंजेक्शन, गोकशी के औजार, एक पिस्टल, दो जिंदा और दो खाली कारतूस बरामद किए गए हैं. पकड़े गए आरोपियों के नाम शाहजहां निवासी नरेला और ललित निवासी राजीव नगर बेगमपुर है.

आरोप है कि गांव में आवारा गाय को देखने पर दोनों उसे पकड़ लेते थे, फिर इंजेक्शन लगाकर बेहोश कर देते थे. इसके बाद किसी गाड़ी से ये गाय को सुनसान जगह पर ले जाकर गोकशी करते थे.  

पूछताछ में ये भी सामने आया कि शाहजहां मूलतः दरभंगा बिहार का रहने वाला है और करीब 20 साल से दिल्ली नरेला में रह रहा है. उसने करीब 8 साल पहले डेयरी खोली और इसकी आड़ में गोकशी करने लगा. वहीं ललित मूलरूप से बागपत यूपी का रहने वाला है और इसने भी डेयरी खोली थी. कुछ दिनों बाद यह भी शाहजहां के साथ गोकशी में शामिल हो गया था.

Advertisement

घटनास्थल पर पुलिस को झाड़ियों से एक गाय बेहोश मिली जिसके पैर बंधे थे. इसके अलावा एक अन्य गाय और 4 बछड़े दोनों की डेयरी से बरामद किये गये हैं. शाहजहां को 2015 में अलीपुर और 2016 में कोतवाली थाना क्षेत्र से गोकशी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. उस दौरान भी इसकी पुलिस से मुठभेड़ हुई थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement