Advertisement

पति-पत्नी के बीच आया ‘वो’, तो महिला ने लिखी हत्या की स्क्रिप्ट, तबाह हो गया हंसता-खेलता परिवार

स्कूल टाइम से ही शहनाज का कमाल के साथ अफेयर था. दोनों शादी करना चाहते थे. मगर, शहनाज के घर वालों ने उसकी शादी सऊदी अरब में जॉब करने वाले इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर जफरुद्दीन से करवा दी. फिर भी शहनाज का अफेयर कमाल से चलता रहा. जब जफरुद्दीन को इसका पता चला, तो उसने गुस्सा किया. फिर लिखी गई जफरुद्दीन की मौत की स्क्रिप्ट. जानें पूरा मामला...

एक्सट्रा मैरिटल अफेयर में प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या. एक्सट्रा मैरिटल अफेयर में प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या.
तन्वी गुप्ता
  • पटना,
  • 06 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 7:14 PM IST

बिहार के पटना में मर्डर की ऐसी कहानी, जिसकी स्क्रिप्ट बेहद कमजोर थी. इसमें पुलिस को ज्यादा दांवपेंच लड़ाने की जरूरत नहीं पड़ी. प्लानिंग तो काफी सोच समझकर की गई थी, लेकिन मुजरिम जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में आ गया. इतनी जल्दी जितना पुलिस ने भी खुद भी नहीं सोचा था.

साल 2022, महीना मई, तारीख 3... कहानी है पटना के पास फुलवारी शरीफ में रहने वाले दंपति शहनाज और जफरुद्दीन की. पति की हत्या हो गई, पत्नी शहनाज और उसका प्रेमी जेल में बंद है और शहनाज के दोनों बच्चे अनाथ हो गए. पढ़िए कैसे एक्सट्रा मैरिटल अफेयर में हंसता खेलता परिवार बर्बाद हो गया... 

Advertisement

फुलवारी शरीफ में पैदा हुई शहनाज वहीं पली-बढ़ी. घरवालों ने शादी के लिए रिश्ते ढूंढने शुरू किए. कुछ रिश्तेदारों के जरिए ही एक रिश्ते का पता चला. लड़के का नाम जफरुद्दीन. पेशे से इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर. सऊदी अरब में अच्छी जॉब करता था. मां-बाप को भी लगा कि लड़का शहनाज के लिए परफेक्ट है.

रिश्ता पक्का हुआ और जल्द ही दोनों की धूमधाम से शादी करवा दी गई. कुछ वक्त बीता दोनों को दो बेटे हुए. जफरुद्दीन सऊदी में ही जॉब करता था. साल में बस एक ही महीने के लिए घर आता था. धीरे-धीरे वक्त बीतता है और 2020 में एक दिन वह सऊदी से नौकरी छोड़कर भारत वापस लौट आया. यहां उत्तर प्रदेश के नोएडा में नौकरी शुरू कर दी. बीवी-बच्चों को भी अपने साथ ही पटना से नोएडा ले आया. 

Advertisement

दो साल तक सब ठीक-ठाक चलता है. फिर समय आता है ईद का. 3 मई 2022 को ईद थी. जफरुद्दीन ने सोचा कि काफी समय हो गया है. क्यों न पूरे परिवार के साथ इस साल ईद बिहार में ही मनाई जाए. उसने इस दौरान फुलवारी शरीफ में काफी आलीशान मकान भी बना लिया था. इसके लिए पूरा परिवार फ्लाइट से 1 मई को फुलवारी शरीफ पहुंचता है.

घर के अंदर मिली जफरुद्दीन की लाश 

जफरुद्दीन की फाइल फोटो.

शाम को जफरुद्दीन दोनों बेटों के साथ ईद की शॉपिंग करने के लिए मार्केट में निकलता है. फिर रात को बीवी बच्चों के साथ खाना खाकर सो जाता है. अगले दिन सुबह 2 मई को जफरुद्दीन का छोटा बेटा नींद से जागता है, तो देखता है कि बाहर के कमरे में खून से लथपथ जफरुद्दीन की लाश पड़ी हुई है.

पास में ही एक प्रेशर कुकर पड़ा है, जिसमें खून लगा हुआ था. पहली ही नजर में यह साफ हो जाता है कि इसी प्रेशर कूकर से जफरुद्दीन की हत्या की गई है. बेटा चीखता है. शोर मचाता है. तभी शहनाज भी अपने कमरे से बाहर निकलकर आती है. थोड़ी ही देर में आस-पड़ोस में भी खबर फैल जाती है और सभी लोग घटनास्थल पहुंचते हैं.

Advertisement

शहनाज ने सुनाई पुलिस को कहानी 

पुलिस को खबर दी जाती है. मौके पर पहुंची पुलिस तफ्तीश शुरू करती है. परिवार समेत आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ की जाती है. बेटा भी पूरा वाकया सुनाता है. उधर, शहनाज का भी रो-रोकर बुरा हाल था. पुलिस को शहनाज बताती है कि रात के करीब 3 बजे मुझे कुछ आवाज सुनाई दी थी.

जैसे ही मेरी नींद टूटी दो लोग अचानक से मुझ पर झपट पड़े. उन्होंने मेरी सोने की चेन खींची फिर मुझे कुछ नशीला पदार्थ सुंघाया. इसके बाद मैं बेहोश हो गई. मुझे उसके बाद कुछ भी याद नहीं. फिर सुबह जब होश आया, तो देखा कि पति की हत्या हो चुकी थी.

घर में एंट्री को लेकर पुलिस को हुआ शक 

पुलिस को पहले लगा कि मामला लूटपाट का हो सकता है. मगर, घर से कोई भी अन्य चीज गायब नहीं थी. इससे पुलिस का शक गहराया. पुलिस ने पूछा कि चोर घर में कैसे घुसे थे. शहनाज ने बताया कि शायद रात को वह दरवाजा बंद करना भूल गई होगी. पुलिस को शहनाज की ये बात भी काफी खटकी.

दरअसल, घर में एंट्री का एक ही दरवाजा था और ऐसे में रात को सोते समय लोग अक्सर दरवाजा बंद है या नहीं, ये देखना नहीं भूलते. साथ ही पुलिस को ये भी संदेह हुआ कि जब ये सब हुआ, तो बदमाशों के जाने के बाद आखिर दरवाजा अपने आप कैसे बंद हो गया? इसी से साफ हुआ कि घर में कोई भी जबरन एंट्री नहीं हुई है. अब पुलिस की रडार पर शहनाज आ चुकी थी.

Advertisement

पुलिस को हुआ शहनाज पर शक 

पुलिस ने तमाम लोगों से बात की, तो कई ऐसी चीजें सामने आईं, जिससे पुलिस को शहनाज पर और शक होने लगा. लोगों ने बताया कि जफरुद्दीन काफी शरीफ था. उससे किसी की कोई दुश्मनी नहीं थी. वह काफी समय के बाद यहां लौटा था. यानी लूट और रंजिश का एंगल पुलिस के हिसाब से खत्म हो गया. शहनाज के प्रेमी की बात पता चलने पर पुलिस का शक अब शहनाज पर ही गहराता जा रहा था. 

स्कूल में शहनाज का बॉयफ्रेंड था कमाल 

लोगों ने बताया कि 14 साल की उम्र में स्कूल में शहनाज का एक प्रेमी था, कमाल. दोनों का अफेयर इतना फेमस था कि स्कूल में भी दोनों हमेशा साथ ही रहते. खुलेआम आशिकी करते. इसके चलते उन्हें स्कूल में वार्निंग भी दी गई. नहीं मानने पर उन्हें स्कूल से निकाल दिया गया. फिर शहनाज किसी दूसरे स्कूल में पढ़ने लगी. कमाल नौकरी की तलाश करने लगा, ताकि पैसा कमाकर शहनाज से शादी कर सके. मगर, उसे कहीं भी नौकरी नहीं मिली.

शहनाज की शादी जफरुद्दीन से करवा दी गई 

शहनाज के घर वालों को भी दोनों के अफेयर का पता लग चुका था. समय बीतता गया. शहनाज ने कमाल से शादी करने की बात कही. मगर, परिवार के लोग कमाल से शहनाज की शादी नहीं करवाना चाहते थे. शहनाज रईस परिवार से ताल्लुक रखती थी.

Advertisement

वहीं, कमाल गरीब परिवार से आता था. ऊपर से वह बेरोजगार भी था. दोनों ने घरवालों को शादी के लिए मनाने की काफी कोशिश की. मगर, शहनाज के घर वाले नहीं माने. इसी बीच शहनाज के घर वालों ने उसकी शादी सऊदी में काम करने वाले जफरुद्दीन से करवा दी.

शहनाज से कबूला जुर्म 

पुलिस ने शहनाज और कमाल की लव स्टोरी पता चलने के बाद इसी कड़ी को आधार बनाकर जब शहनाज से कड़ी पूछताछ की, तो वह टूट गई. पुलिस के सवालों का जवाब नहीं दे पाने पर उसने अपना जुर्म कबूल लिया. फिर उसने पुलिस का बताया, "जफरुद्दीन जॉब के लिए 11 महीने सऊदी में ही रहता था. ऐसे में वह कमाल के साथ एक्ट्रामैरिटल अफेयर चला रही थी. उसके बच्चे भी कमाल को ही अब्बू कहकर बुलाते थे." 

शहनाज ने बताया, "कमाल उसे Big Boss फेम शहनाज गिल और खुद को सिद्धार्थ शुक्ला मानता था. वह दोनों की लव स्टोरी से काफी इंस्पायर था. उसे हम दोनों भी उन दोनों के जैसे ही लगते थे. मगर, जब मेरा बड़ा बेटा थोड़ा जवान होने लगा, तो उसे ये बात खटकने लगी कि मैं कमाल के साथ क्यों इतना रहती हूं. फिर एक दिन उसने कमाल के बारे में जफरुद्दीन को बता दिया." 

Advertisement

उसने आगे कहा, "जफरुद्दीन को इस बात से काफी गुस्सा आया. फिर जब वह भारत आया, तो मुझे काफी समझाया कि अब हमारा अपना परिवार है. तो मैं ये सब करना बंद कर दूं. लेकिन मुझे जफरुद्दीन की ये बात काफी खली और लगा जैसे वह मेरे और कमाल के प्यार के बीच रोड़ा बना रहा है.''

जफरुद्दीन ने परिवार के लिए छोड़ी सऊदी की नौकरी 

शहनाज ने पुलिस को बताया, "जफरुद्दीन ने इसी बीच फैसला लिया कि वह सऊदी में नौकरी छोड़ देगा. वह परिवार के साथ भारत में ही रहेगा, ताकि मैं कुछ भी ऐसा ना कर सकूं. मगर, तब भी मेरा और कमाल का अफेयर चलता रहा. जफरुद्दीन ने मुझे आईफोन गिफ्ट किया था. वह अक्सर मेरा फोन चेक किया करता."

शहनाज ने बताया, "लेकिन आईफोन में जफरुद्दीन को ऐसा कुछ भी नहीं मिलता जिससे वह मुझ पर शक कर सके. जफरुद्दीन को लगा जैसे मेरा कमाल के साथ सब कुछ खत्म हो गया है. मगर, वह इस बात से अंजान था कि मेरे पास एक और मोबाइल भी है, जिससे मैं छुप-छुप कर कमाल से बातें करती थी."

फिर लिखी जफरुद्दीन की मौत की स्क्रिप्ट 

शहनाज ने बताया कि इसी बीच 1 मई 2022 में जब हम फुलवारी शरीफ आए, तो मैंने कमाल को भी इस बारे में बताया. फिर जब 1 मई को जफरुद्दीन बेटों के साथ शॉपिंग के लिए गया, तो मैंने पीछे से कमाल को घर बुलाया. उसे एक कमरे में छुपा दिया. हम दोनों ने प्लान बनाया कि आज जफरुद्दीन को मौत के घाट उतार ही देंगे, ताकि हम एक हो सकें.

Advertisement

रात को खाना खाने के बाद मैं जबरदस्ती जफरुद्दीन ने झगड़ा करने लगी, ताकि वह गुस्से में आकर बाहर के कमरे में सोने चला जाए. हुआ भी ऐसा ही है. फिर रात को प्लानिंग के तहत कमाल और मैंने प्रेशर कुकर से जफरुद्दीन के सिर पर इतने जोर से वार किया कि उसकी मौत हो गई.

फिर सुबह होने से पहले ही मैंने कमाल को वहां से भगा दिया और दरवाजा अंदर से बंद कर दिया. शहनाज ने पहले से ही पुलिस को बताने के लिए एक स्क्रिप्ट तैयार कर रखी थी. मगर, वह इस तरह और इतनी जल्दी पकड़ी जाएगी, ऐसा उसने कभी नहीं सोचा था.

अब जेल में बंद हैं दोनों 

मामले का खुलासा होने के बाद अब शहनाज और कमाल जेल में बंद हैं. वहीं, दोनों मासूम बेटे नानी और दादी के घर में रह रहे हैं. हंसता-खेलता परिवार बर्बाद हो गया है. दोनों इस दुख से कभी नहीं उभर पाएंगे कि उनकी मां ने ही प्रेमी के साथ मिलकर पिता की हत्या कर डाली.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement