इंजीनियर बन गया कार चोर, चोरी की बुलेट से कर आया लद्दाख की सैर

अभियुक्त गुदती महेश नूतन कुमार इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर, मोबाइल तकनीशियन के रूप में काम किया करता था. इस इंजीनियरिंग ग्रेजुएट चोर को यात्राएं करने का बड़ा शौक है. इस साल की ही शुरुआत में वो चोरी की एक बुलेट से लद्दाख गया था.

Advertisement
आरोपी गुदती महेश नूतन कुमार आरोपी गुदती महेश नूतन कुमार
आशीष पांडेय
  • साइबराबाद,
  • 12 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 4:03 PM IST
  • कई राज्यों में की है वाहनों की चोरी
  • चोर को ट्रैवलिंग का है भारी शौक
  • ट्रैवल एजेंसी खोलना चाहता था चोर

तेलंगाना राज्य की साइबराबाद पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन टीम ने एक 27 वर्षीय ‘हाई टेक' चोर को पकड़ लिया है. जो न केवल अच्छा पढ़ा लिखा है बल्कि घूमने फिरने का शौकीन भी है. पुलिस ने इसके पास से 6 कारें और एक बुलेट बाइक बरामद की है. जब उसकी पहचान हुई तो पता चला चोर ने इंजीनियरिंग की भी डिग्री ली हुई है और वो घूमने का भी बड़ा शौकीन है.

Advertisement

अभियुक्त गुदती महेश नूतन कुमार इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर, मोबाइल तकनीशियन के रूप में काम किया करता था. इस इंजीनियरिंग ग्रेजुएट चोर को यात्राएं करने का बड़ा शौक है. इस साल की ही शुरुआत में वो चोरी की एक बुलेट से पर लद्दाख गया था. आरोपी महेश नूतन कुमार का अपनी खुद की ट्रैवल एजेंसी खोलने का भी सपना है

चोरी की कारें, जो पुलिस ने बरामद कर लीं हैं

यह पहली बार नही है जव वो पुलिस के हत्थे चढ़ा हो. इससे पहले वो साल 2016 में भी हैदराबाद पुलिस के हाथ लग चुका है. 2018 में आंध्र प्रदेश पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर जेल भी हुई थी. लेकिन साल 2019 में उसे रिहा कर दिया गया था. लेकिन सजा के बाद भी उसमें कोई अधिक सुधार नहीं हुआ.

अपनी रिहाई के बाद वो मोबाइल ऐप आधारित कैब ऑपरेटरों और कारों की चोरी करने का लक्ष्य बना रहा था. गुदती महेश ने कई राज्यों में वाहनों की चोरी की है. गुदती महेश ने कोच्चि, चेन्नई, मैसूर, कोलकाता, बैंगलोर, पुणे, विशाखापत्तनम में वाहन चुराए हैं. पुलिस ने आरोपी इंजीनियर से 6 कारें और एक बुलेट बाइक बरामद की है.

Advertisement

आपको बता दें कुछ ही दिन पहले दिल्ली पुलिस ने भोजपुरी फिल्मों में काम करने वाले एक कलाकार समेत 2 लोगों को भी कार चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था. दिल्ली पुलिस की मानें तो ये लोग गाड़ी चोरी करते थे, साथ ही लोगों को नकली नोटों के माध्यम से ठगने का काम भी करते थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement