Advertisement

Bihar: ईद मनाने विदेश से घर लौटा था इंजीनियर, कूकर से कूचकर हुई निर्मम हत्या

Bihar News: दानापुर में एक ही पहले ही विदेश से लौटे इंजीनियर युवक की हत्या की गई है. वह ईद मानने के लिए अपने आया था. उसकी कूकर से कूचकर निर्मम तरीके से हत्या की गई. 

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
सुजीत झा
  • दानापुर,
  • 02 मई 2022,
  • अपडेटेड 10:15 PM IST
  • ईद मनाने विदेश से लौटे युवक का कत्ल
  • कूकर से कूचकर की गई उसकी हत्या

Bihar News: बिहार के दानापुर में विदेश से लौटे एक इंजीनियर की हत्या कर दी गई है. पुलिस को उसकी हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. वह ईद मनाने के लिए विदेश से घर आया था. उसकी कूकर से कूचकर निर्मम तरीके से हत्या की गई है. पुलिस हत्या की वजह तलाशने में जुटी हुई है.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक युवक रविवार को ही विदेश से दिल्ली होते हुए युवक फुलवारी में अपने घर लौटा था. यह मामला फुलवारी के कर्बला ताज नगर इलाके का है. मृतक युवक की पहचान जफरुद्दीन उर्फ सलाउद्दीन के रूप में हुई है.

Advertisement

पुलिस मृतक युवक के परिजनों से पूछताछ में जुटी हुई है. हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है. मृतक युवक विदेश में इंजीनियर के रूप काम करता था. वह कर्बला ताज नगर में अपना मकान बनाए हुए था. बताया गया है कि बीते रात किसी बात को लेकर उसका अपनी पत्नी से झगड़ा भी हुआ था.
 
फुलवारी शरीफ थाना अध्यक्ष इकरार अहमद ने बताया कि हत्या की जानकारी के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. मामले की जांच में जुटे हुए हैं. युवक को कूकर से मार कर हत्या की गई है. उसके सिर पर कूकर के चोट के निशान हैं. एक कूकर बरामद हुआ है जिसके ऊपर खून लगा हुआ है. पूरे मामले का खुलासा जांच के बाद ही हो पाएगा. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement