Advertisement

Etah: पेड़ से बांधकर चोरों को डंडों से पीटा, वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस को सौंपा

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में ग्रामीणों ने चोरी के आरोप में दो युवकों को पेड़ से बांधकर डंडों से पिटाई कर दी और पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.

पेड़ से बांधकर चोरों को डंडों से पीटा (फोटो आजतक) पेड़ से बांधकर चोरों को डंडों से पीटा (फोटो आजतक)
  • चारों चोर उसी गांव के रहने वाले, पहले भी की थी चोरी
  • चोरी की नीयत से घर में घुसे थे 4 चोर
  • वीडियो वायरल होने के बाद चोर को पुलिस के हवाले किया

यूपी के एटा जिले में ग्रामीणों ने चोरी के आरोप में दो युवकों को पेड़ से बांधकर डंडों से पिटाई कर दी और पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. वीडियो वायरल हो जाने के बाद ग्रामीणों ने चोरों को पुलिस के हवाले कर दिया.  

थाना कोतवाली देहात के मानपुर गांव में ग्रामीणों ने चोरी के आरोप में दो युवकों को पकड़ लिया और उन्हें पेड़ से बांध कर डंडों से पिटाई कर दी. पिटाई करते समय किसी ग्रामीण ने वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया जो बाद में वायरल हो गया. इससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. वीडियो वायरल होने के बाद ग्रामीणों ने दोनों आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुट गई है. 

Advertisement

पेड़ से बांधकर डंडों से पिटाई

एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि थाना कोतवाली देहात में गांव में चोर मकान में चोरी के लिए घुस गए थे. घर वालों के आवाज देने पर पड़ोसियों की मदद से दो चोरों को पकड़ लिया गया. चोरों ने भागने का प्रयास किया तो उनको पेड़ से बांध दिया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों को कब्जे में लेकर पूछताछ की गई तो पता चला कि 4 चोर चोरी की नीयत से घर में घुसे थे.

देखें: आजतक LIVE TV

सुनील कुमार सिंह ने बताया कि चारों चोर उसी गांव के रहने वाले हैं. इन्होंने कुछ दिन पहले भी चोरी की थी. उससे संबंधित कुछ सामान भी बरामद हुआ है. जिस घर में यह चोरी की नीयत से घुसे थे. वहां उन्होंने 20 हजार की नगदी भी चोरी की थी. जो बरामद हो गई. इनके पास कुछ हथियार भी बरामद हुए हैं. पुलिस चोरी का केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

Advertisement

ये भी पढ़े

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement