Advertisement

मुंबई: नए साल पर थी रेव पार्टी की तैयारी, NCB ने आयोजक को पकड़ा, हशीश-गांजा जब्त

नारकोटिक्स ब्यूरो के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि आरोपी नए साल से पहले एक रेव पार्टी का आयोजन करने जा रहा है, इसके लिए उसने बड़ी मात्रा में ड्रग्स का इंतजाम किया है. इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए ठाणे के वागले एस्टेट लोकेलिटी पर मुलुंड चेक नाका के नजदीक नारकोटिक्स ब्यूरो ने जाल बिछाया और इस शख्स को गिरफ्तार किया.  

मुंबई में NCB ने ड्रग्स की बड़ी खेप जब्त की है (फोटो-आजतक) मुंबई में NCB ने ड्रग्स की बड़ी खेप जब्त की है (फोटो-आजतक)
दिव्येश सिंह
  • मुंबई,
  • 30 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:29 AM IST
  • 4 किलो हशीश, 11 किलो गांजा जब्त
  • रेव पार्टी के लिए लड़कों ने की थी बुकिंग
  • जम्मू-कश्मीर से मंगाता था ड्रग्स

नए साल के मौके पर रेव पार्टी करने की तैयारी कर रहे एक इवेंट ऑर्गनाइजर को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गिरफ्तार कर लिया है. एनसीबी ने इस शख्स के पास से बड़ी मात्रा में हशीश और गांजा जब्त किया है. 

नारकोटिक्स ब्यूरो के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि आरोपी नए साल से पहले एक रेव पार्टी का आयोजन करने जा रहा है, इसके लिए उसने बड़ी मात्रा में ड्रग्स का इंतजाम किया है. इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए ठाणे के वागले एस्टेट लोकेलिटी पर मुलुंड चेक नाका के नजदीक नारकोटिक्स ब्यूरो ने जाल बिछाया और इस शख्स को गिरफ्तार किया.  

Advertisement

इस मामले में आरोपी की पहचान अशरफ मुस्तफा शाह के रूप में हुई है. खुफिया सूत्रों ने एनसीबी को इस शख्स का जो हुलिया बताया था, उसी के आधार पर इसकी गिरफ्तारी हुई है. एनसीबी की टीम ने जब नशे के इस सौदागर की तलाशी ली तो इसके पास 4 किलोग्राम हशीश मिला. 

देखें: आजतक LIVE TV

एनसीबी की टीम ने अशरफ मुस्तफा ने कड़ाई से पूछताछ की, इसके अलावा एक टीम ने इसी क्षेत्र में स्थित इस व्यक्ति के घर की तलाशी ली तो यहां से 11 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ. 

एनसीबी के सूत्रों ने बताया कि अशरफ मुस्तफा शाह नए साल पर रेव पार्टी आयोजित करने वाला था और इसी पार्टी में वह इन ड्रग्स को खपाने वाला था. जांच में ये स्पष्ट हुआ है कि कई युवाओं ने इस पार्टी के लिए बुकिंग कर रखी थी. एनसीबी को जानकारी मिली है शाह ने ड्रग्स की इस खेप को जम्मू-कश्मीर से मंगवाया था. 

Advertisement

अब एनसीबी अशरफ मुस्तफा शाह के संपर्कों की तलाश कर रही है जिनसे वह ड्रग्स खरीदता था. इसके अलावा एनसीबी को उन लोगों की भी तलाश है जिन्हें मुंबई में वह ड्रग्स बेचता था.    

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement