Advertisement

प्रेमिका का दूसरे के साथ लिव-इन में रहना EX Boyfriend को नहीं आया रास, घर में घुसकर की हत्या

मनोज लिव-इन में प्रिया का साथ रहता था. मगर, प्रिया उसे छोड़कर मनीष के साथ रहने लगी थी. इस बात को लेकर मनोज गुस्सा था. इसके बाद मनोज रेवाड़ी में लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रहे प्रिया और मनीष से मिलने के लिए उनके फ्लैट में गया. यहां मनोज ने मनीष को गोली मार दी. इलाज के दौरान मनीष की मौत हो गई.

लिव इन में रहने वाली पूर्व प्रेमिका के बॉयफ्रेंड का पूर्व प्रेमी ने किया कत्ल. लिव इन में रहने वाली पूर्व प्रेमिका के बॉयफ्रेंड का पूर्व प्रेमी ने किया कत्ल.
aajtak.in
  • रेवाड़ी,
  • 14 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:33 PM IST

हरियाणा (Haryana) के रेवाड़ी (Rewari) में सनसनीखेज वारदात हुई. यहां पर लिव-इन-रिलेशनशिप में रहने वाले युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जिस महिला के साथ युवक लिव-इन में रह रहा था, उसी के पूर्व प्रेमी ने वारदात को अंजाम दिया है. हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 

जानकारी के मुताबिक, मनीष कुमार राजस्थान के भरतपुर जिले के गांव जिरोली का रहने वाला है. वह कुछ समय से प्रिया के साथ रेवाड़ी के धारूहेड़ा में लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रहा था. प्रिया के साथ मनीष करीब 15 पहले ही धारूहेड़ा में शिफ्ट हुआ था.

Advertisement

कनपटी में मारी गोली 

प्रिया का पूर्व प्रेमी मनोज कुमार मथुरा के गांव सुनरख का रहने वाला है. वह रविवार-सोमवार की दरमियानी रात को मनीष और प्रिया से मिलने के लिए उनके रूम पर आया. इसके बाद तीनों के बीच बहस हुई. इसी दौरान मनोज ने बंदूक निकाली और मनीष पर फायर कर दिया.

पास से मारी गई गोली मनीष की कनपटी में जाकर लगी. इसके बाद आरोपी मनोज तुरंत ही वहां से भाग निकला. प्रिया ने घटना की जानकारी मनीष के ताऊ के बेटे संतोष को दी. मौके पर पर पहुंचे संतोष ने गंभीर हालत में मनीष को रेवाड़ी के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया.

ज्यादा खून बह जाने की वजह से हुई मौत 

यहां डॉक्टरों ने मनीष की गंभीर स्थिति देखते हुए उसे दूसरे किसी बड़े अस्पताल में ले जाने को कहा. इसके बाद मनीष को इलाज के लिए जयपुर ले जाया गया. मगर, ज्यादा खून बह जाने के कारण मनीष ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. 

Advertisement

धारूहेड़ा थाना पुलिस को भी घटना की सूचना दी गई थी. पुलिस ने मनीष के परिवार से पूरी जानकारी ली. प्रिया ने मनोज के बारे में पुलिस को बताया. इसके बाद सीआईए धारूहेड़ा की टीम ने वारदात को अंजाम देने वाले मनोज को मथुरा से गिरफ्तार कर लिया.

प्रिया का मनीष के साथ लिव-इन में रहना नहीं था पसंद

पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि प्रिया पहले मनोज के साथ थी. दोनों लिव-इन में रहते थे. मगर, बाद में मनोज को छोड़ मनीष के साथ प्रिया लिव-इन रहने लगी. दोनों रेवाड़ी शिफ्ट हो गए.

इस बात की जानकारी आरोपी मनोज की थी. उसने दोनों को केवल बात करने के लिए मिलने को कहा. फिर फ्लैट पर जाकर मनीष को गोली मार दी. पुलिस ने आरोप मनोज पर हत्या और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement