Advertisement

West Bengal: रॉड से फोड़ा TMC के पूर्व पार्षद का सिर... लहूलुहान, बेटी से छेड़छाड़ होने पर हुआ था झगड़ा

West Bengal News: पश्चिम बंगाल के हुगली चुचुड़ा में टीएमसी के पूर्व पार्षद के साथ मारपीट हुई है. उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ होने के बाद पूर्व पार्षद का दूसरे गुट से झगड़ा हुआ था.

झगड़े में घायल लोग  झगड़े में घायल लोग
aajtak.in
  • हुगली,
  • 18 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 3:48 PM IST
  • टीएमसी के पूर्व पार्षद के सिर पर रॉड से प्रहार
  • हमले में घायल हुए पूर्व पार्षद सुनील मालाकार

West Bengal News: पश्चिम बंगाल के हुगली चुचुड़ा में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के पूर्व पार्षद के साथ मारपीट हुई है. उनसे मारपीट टीएमसी समर्थक और इलाके विशु मालाकार के लोगों ने की है. इस झगड़े में टीएमसी के पूर्व पार्षद सुनील मालाकार समेत कुल मिलाकर 2 लोग घायल हो गए. घायलों के नाम सुनील मालाकार और यीशु मालाकार हैं.

क्यों हुआ झगड़ा?

मिली जानकारी के मुताबिक, यह झगड़ा विशु मालाकार के लोगों की ओर से टीएमसी के पूर्व पार्षद सुनील मालाकार की बेटी सुचारिता मालाकार पर फब्तियां कसने को लेकर हुआ था. इसके बाद दोनों गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें पूर्व टीएमसी पार्षद सुनील मालाकार के सिर में चोट लगी और वह लहूलुहान हो गए. इसमें यीशु मालाकार को भी चोटें आई हैं. 

Advertisement

पूर्व टीएमसी पार्षद सुनील मालाकार ने आरोप लगाया कि अचानक से 3-4 लोग वीशु मालाकार के साथ उनके घर के अंदर दाखिल हुए. उन्होंने घर के खिड़की के कांच के शीशे तोड़ डाले. जब तक वह कुछ समझ पाते कि उन लोगों ने उनके सिर पर रॉड से हमला कर दिया, जिसके कारण उनका सिर फट गया और फिर उनका पूरा शरीर खून से लथपथ हो गया. 

उन्होंने बताया कि पार्षद रहते समय विशु मालाकार के लोगों की ओर से चुचुड़ा के बेंडेल इलाके में अवैध रूप से तालाब को पाट कर होटल निर्माण और सेक्स रैकेट चलाने का उन्होंने विरोध किया था. जिस वजह से विशु मालाकार के लोग लगातार उनकी बेटी पर फब्तियां कर उसे परेशान करते हैं. साथ ही आरोप लगाया कि अब विशु मालाकार के लोगों ने उन पर घात लगाकर हमला किया.

Advertisement

इस मामले में विशु मालाकार ने आरोप लगाया कि पार्षद रहते सुनील मालाकार ने उनके खिलाफ बदले की भावना से काम किया था. पुलिस की तरफ से मामले की जांच जारी है. अभी तक इस सिलसिले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है.

(भोलानाथ साहा की रिपोर्ट)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement