Advertisement

आर्मी जॉइन करनी थी, फिर मांगने लगा रंगदारी, 21 साल के हेमंत को काला जठेड़ी गैंग ने ऐसे किया प्रभावित

पुलिस ने 21 साल के हेमंत को लोगों से रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है. हेमंत आर्मी जॉइन करना चाहता था, लेकिन ज्यादा पैसे कमाने के लालच में ये काम करने लगा. रंगदारी मांगने के लिए हेमंत ने काला जठेड़ी गैंग के सदस्य रहे काला राणा के नाम का इस्तेमाल किया था.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी हेमंत पुलिस की गिरफ्त में आरोपी हेमंत
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 6:44 PM IST
  • ज्यादा पैसे कमाने के लालच में बना अपराधी
  • काला राणा के नाम से मांगता था रंगदारी

दिल्ली पुलिस ने 21 साल के उस युवक को गिरफ्तार किया है, जो लोगों को फोन कर उनसे रंगदारी मांगता था और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देता था. आरोपी की पहचान हेमंत के रूप में हुई है, जो ग्रेटर नोएडा का रहने वाला है. हेमंत ने हाल ही में बीएससी की पढ़ाई पूरी की है और नौकरी की तलाश में था, लेकिन करियर बनाने की जगह वो क्राइम की दुनिया में आ गया और लोगों को पैसे के लिए धमकाने लगा. 

Advertisement

पूर्वी दिल्ली की डीसीपी प्रियंका कश्यप ने बताया, "पूछताछ में हेमंत ने बताया है कि हाल ही में उसने गैंगस्टर काला जठेड़ी के गिरफ्तार होने की खबरें सुनी थीं. इसके बाद उसे पता चला कि 'काला राणा' नाम का व्यक्ति उसकी गैंग चलाता था. इस कारण कम समय में ज्यादा पैसे कमाने के मकसद से, हेमंत ने 'काला राणा' के नाम से रंगदारी मांगना शुरू किया."

एक बात ये भी है कि हेमंत आर्मी में जाना चाहता था. इसी साल मार्च में उसने मथुरा में हुई आर्मी रैली में भी हिस्सा लिया था. लेकिन ज्यादा पैसे कमाने के लालच में वो गलत काम करने लगा.

पुलिस ने बताया कि पुलिस से बचने के लिए हेमंत ने इंटरनेट पर VoIP कॉल के बारे में काफी सर्च किया था. उसने यूट्यूब पर कई वीडियो देखे थे और जब वो इसमें माहिर हो गया तो उसने लोगों को फर्जी कॉल करके धमकाकर रंगदारी मांगना शुरू कर दिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें-- काला जठेड़ी के बाद पुलिस के निशाने पर है 'काला राणा', जानिए इस गैंगस्टर की पूरी कहानी

ऐसे हुआ खुलासा

5 अगस्त को हर्षित उर्फ अर्जुन को एक फोन आया था, जिसमें उससे 20 लाख रुपये मांगे गए थे और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी. हर्षित मधु विहार के मेन मार्केट में ज्वैलरी स्टोर चलाता है. उसने मधु विहार थाने में धमकी मिलने की शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद धारा 387 और 506 के तहत केस दर्ज किया गया. 

शिकायत के आधार पर एक स्पेशल टीम बनाई गई. टीम ने इस काम से जुड़े अपराधियों का रिकॉर्ड खंगालना शुरू कर दिया. कई लोगों से पूछताछ की गई. खुफिया एजेंसियों की भी मदद ली गई और आखिरकार मुख्य आरोपी हेमंत पुलिस की पकड़ में आ गया. 

हेमंत ने पूछताछ में बताया कि हर्षित से पहले उसने आशीष नाम के व्यक्ति से भी 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी. आशीष भी एक ज्वैलर है और दिल्ली की पालम कॉलोनी स्थित है अग्रसेन ज्वैलर्स का मालिक है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement