Advertisement

UP: खुद को दिल्ली पुलिस का दरोगा बताकर मांगते थे रंगदारी, एयरगन के साथ ऐसे पकड़े गए

बरेली से पुलिस ने दो ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जो खुद को दिल्ली पुलिस का दरोगा बताकर रंगदारी वसूल रहे थे. पुलिस को इनके पास से एक नकली गन, बुलेट प्रूफ जैकेट, दिल्ली पुलिस का फर्जी आईकार्ड, आर्मी की ड्रेस, मोनोग्राम, 4500 रुपये नगद और एक बाइक बरामद की है.

रंगदारी वसूलने वाले दो फर्जी पुलिसवाले को पकड़े गए (फोटो- आजतक) रंगदारी वसूलने वाले दो फर्जी पुलिसवाले को पकड़े गए (फोटो- आजतक)
कृष्ण गोपाल राज
  • बरेली ,
  • 21 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST
  • फर्जी पुलिस बताकर वसूलते थे रंगदारी
  • पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में बरेली जिले की इज्जतनगर थाना पुलिस ने उगाही करने के आरोप में फर्जी इंस्पेक्टर और दारोगा को गिरफ्तार किया है. मुरादाबाद और सीबीगंज थाना क्षेत्र के लोगों ने रंगदारी मांगने की शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो इन दोनों को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से फर्जी आईकार्ड, नकली एयर गन और 4500 रुपये भी बरामद हुए हैं. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

Advertisement

मुरादाबाद जनपद निवासी गुलाम मोहम्मद और बरेली जनपद के सीबीगंज थाना क्षेत्र के निवासी शाहिद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि दो व्यक्ति दिल्ली पुलिस की यूनिफॉर्म  में आए थे. इन लोगों ने दिल्ली पुलिस की आईडी दिखाया. इनकी वर्दी में हथियार भी लगे थे.

आरोपी पुलिसकर्मियों ने उनको क्षेत्र के अपराधियों से संबंध होने की बात बताकर  60 हजार रुपये की रंगदारी की मांगने लगे. पीड़ितों ने बताया कि उनका किसी भी अपराधी से कोई संबंध नहीं है, लेकिन धरा धमकाकर पांच हजार रुपये ले गए.

इन मामलों की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो  इज्जतनगर थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर निवासी असलम खान और सीबीगंज थाना क्षेत्र के सनईया रानी गांव निवासी अमीर हमजा को गिरफ्तार किया.  

एसपी सिटी रविन्द्र कुमार ने बताया कि आरोपियों के पास से एक नकली गन, बुलेट प्रूफ जैकेट, दिल्ली पुलिस का आईकार्ड, आर्मी की ड्रेस, मोनोग्राम, 4500 रुपये नगद और एक बाइक बरामद हुई है. इनके खिलाफ इज्जतनगर थाने में धारा 386, 387, 170, 420, 468 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रंगदारी के अन्य मामलों की जानकारी ले रही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement