Advertisement

शाहजहांपुर: फैक्ट्री में बन रही थी नकली शराब, पुलिस के छापे में 3 गिरफ्तार

नकली शराब फैक्ट्री का सरगना विकास गुप्ता कई अन्य जनपदों में भी नकली शराब के मामले में जेल जा चुका है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए तीन अभियुक्तों को जेल भेज दिया है.

तीन शराब माफिया भी मौके से गिरफ्तार हुए (File Photo) तीन शराब माफिया भी मौके से गिरफ्तार हुए (File Photo)
विनय पांडेय
  • शाहजहांपुर,
  • 20 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:41 AM IST
  • 235 पेटी नकली शराब, 5 ड्रम अल्कोहल जब्त
  • पुलिस ने 13000 खाली पव्वे भी बरामद किए
  • छापेमारी में तीन शराब माफिया मौके से गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने 235 पेटी नकली शराब, 5 ड्रम अल्कोहल सहित 13000 खाली पव्वे भी बरामद किए हैं. इसके अलावा तीन शराब माफियाओं को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

दरअसल, पुलिस को थाना कांट क्षेत्र से सूचना मिल रही थी कि पिपरौला के पास एक गोदाम में अवैध शराब की फैक्ट्री चल रही है. शनिवार को थाना कांट पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने फैक्ट्री से 235 पेटी नकली शराब बरामद की और 5 ड्रम एल्कोहल सहित 13 हजार खाली पव्वे भी बरामद किए.

Advertisement

इसके अलावा मौके से शराब बनाने के तमाम उपकरण, बारकोड और तीन ब्रांड के रैपर-फ्लेबर भी बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा है कि पानी और केमिकल का फ्लेवर मिलाकर काफी समय से बड़े पैमाने पर फैक्ट्री में नकली शराब तैयार की जा रही थी. यहीं से आस-पास के जिलों में नकली शराब की सप्लाई की जाती थी.

मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया कि इस नकली शराब फैक्ट्री का सरगना विकास गुप्ता नाम का शराब माफिया है. यह कई अन्य जनपदों में भी नकली शराब के मामले में जेल जा चुका है. पुलिस इसे एक बड़ी कामयाबी मान रही है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए तीन अभियुक्तों को जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें- इंदौर-अहमदाबाद टोल बूथ पर तोड़-फोड़, नकाबपोश बदमाशों ने किया हमला

एसपी एस आनंद ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने छापा मारा तो ये सभी राज खुलकर सामने आए हैं. मामले की जांच चल रही है. संबंधित लोगों से पूछताछ भी की जा रही है. जल्द ही कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement