Advertisement

गर्म सलाखों से दागते थे होंठ-पैर, गाना बजाकर पिटाई और फिर मासूम के साथ कुकर्म...

बच्चे के साथ इस अत्याचार के मामले में रूही परवीन और उसके पति मोहम्मद रियाज़ के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसका पति फरार है. फरार आरोपी शराब के नशे में बच्चे के साथ बार-बार कुकर्म करता था.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 23 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 12:54 AM IST
  • जयपुर में एक बच्चे के साथ जानवरों जैसा हो रहा था बर्ताव
  • काम नहीं करने पर गर्म सलाखों से दागते थे पति-पत्नी

राजस्थान के जयपुर में रूह कंपा देने वाली वारदात सामने आई है. 12 साल के मासूम के साथ एक पत्नी-पत्नी जानवरों से भी बुरा बर्ताव कर रहे थे और उन्होंने बच्चे के साथ हैवानियत की सभी हदें पार कर दी. मामला जयपुर के शास्त्री नगर थाना इलाके का है.

पत्नी-पत्नी 12 साल के मासूम बच्चे से दिन भर चूड़ियां बनवाने के अलावा घर का सारा काम करवाते थे और रोने पर तेज आवाज़ में गाने बजाकर तलवा और होठों को गरम सलाख़ों से दाग देते थे. पति-पत्नी रोज बच्चे के साथ कुकर्म करते थे जिससे उसे चलने तक में दिक्कत होती थी.

Advertisement

नाबालिग पीड़ित बच्चा बिहार के दरभंगा का रहने वाला है. बच्चे ने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति खराब थी इस वजह से उसे काम के लिए जयपुर भेज दिया गया था. मासूम ने पुलिस को बताया की उससे चूड़ी बनवाने काम लिया जाता था. पुलिस ने कमरे से चूड़ी बनाने के औजार, चूडियां सहित कई उपकरण भी जब्त किये है,

बच्चे ने पुलिस को वो कमरा भी दिखाया जहां आरोपी उसका यौन शोषण करता था. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए घर में मौजूद महिला रूही परवीन को गिरफ्तार कर लिया लेकिन उसका पति  मोहम्मद रियाज अभी फरार है.

पुलिस को पूछताछ में पता चला कि रूही परवीन और उसका पति मुहम्मद रियाज बच्चे को बिहार से जयपुर लेकर आए थे. कल शाम जब रूही ने बच्चे को छत साफ करने के लिए भेजा तो वो किसी दूसरे की छत से नीचे उतर कर सड़क पर पहुंच गया और वहीं लेट कर लोगों को अपनी तकलीफ बताई. राहगीरों ने उसे उठाकर किनारे लाया और चाइल्ड हेल्प लाइन और पुलिस को इसकी सूचना दी.

Advertisement

मासूम शास्त्री नगर के मक्का मस्जिद के पास मकान नंबर 559 में रहता था. बेरहमी की हद तो ये थी कि कैद करके रखे गए बच्चे की जब पिता से फ़ोन पर बात होती थी तो पति-पत्नी गर्म सलाखें लेकर खड़े रहते थे ताकि बच्चा डर से सच्चाई ना बता सके. नाबालिग बच्चे के साथ इतनी बार मारपीट हुई थी कि वह खुद के पैरों पर खड़ा भी नहीं हो पा रहा था.

ये भी पढ़ें: 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement