Advertisement

फरीदाबाद: बैटरी चोरी के शक में युवक की पीट-पीटकर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों को शक था कि उनके ऑटो की बैटरी दीपक ने चोरी की है. इसी शक के चलते उन्होंने दीपक के साथ मारपीट की थी. मृतक के पिता की शिकायत पर थाना मुजेसर में आरोपियों के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू की गई.

पुलिस की गिरफ्त में दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में दोनों आरोपी
तनसीम हैदर
  • फरीदाबाद,
  • 02 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 5:28 PM IST
  • दो दिन पहले बैटरी चोरी के शक में हुई थी युवक की हत्या
  • मुजेसर थाना पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

दो दिन पहले बैटरी चोरी के शक में युवक की पीट-पीटकर हत्या के मामले में मुजेसर थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों का नाम योगेश और पंकज है जो फरीदाबाद के गांव मुजेसर के ही रहने वाले हैं. 

मृतक दीपक के पिता ने बताया कि वो सेक्टर-7 स्थित इंदिरा कॉलोनी के निवासी हैं. उनके दो बेटे दीपक और राजू हैं. 30 सितंबर दोपहर करीब 12:00 बजे जब वो मुजेसर मार्केट से जा रहे थे तो उन्हें सूचना मिली कि ऑटो की बैटरी चोरी के शक में दीपक के साथ किसी ने मारपीट की है. 

Advertisement

सूचना के बाद वो अपने बेटे की तलाश में निकल गए. शाम करीब 5:00 बजे उन्हें पता चला कि दीपक रेलवे लाइन के नजदीक मशीन मार्केट के पीछे पड़ा हुआ है. दीपक वहां तड़प रहा था. उसने अपने पिता को बताया कि आरोपी योगेश और पंकज ने उसके साथ लाठी-डंडे से मारपीट की है. दीपक के पिता जब तक उसे अस्पताल लेने जाने का प्रबंध करते उतने में उसने दम तोड़ दिया. 

आरोपियों को शक था कि उनके ऑटो की बैटरी दीपक ने चोरी की है. इसी शक के चलते उन्होंने दीपक के साथ मारपीट की थी. मृतक के पिता की शिकायत पर थाना मुजेसर में आरोपियों के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू की गई. थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप की टीम ने इस मामले में दोनों आरोपियों को मुजेसर मार्केट से शुक्रवार को गिरफ्तार किया.

Advertisement


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement