फरीदाबाद: लड़की को सरेआम मार दी थी गोली, एक आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में लड़की की सरेआम हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. बल्लभगढ़ के डीसीपी के मुताबिक, एक आरोपी तौफीक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तौफीक, हरियाणा के मेवात का रहने वाला है.

Advertisement
फरीदाबाद पुलिस (फाइल फोटो) फरीदाबाद पुलिस (फाइल फोटो)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 27 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 11:31 AM IST
  • छात्रा को जबरन कार में बैठा रहा था युवक
  • इनकार करने पर गोली मारकर की थी हत्या
  • पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में लड़की की सरेआम हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. बल्लभगढ़ के डीसीपी के मुताबिक, एक आरोपी तौफीक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तौफीक, हरियाणा के मेवात का रहने वाला है. उससे पूछताछ जारी है. बता दें कि कॉलेज से पेपर देकर बाहर निकली छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

Advertisement

गौरतलब है कि फरीदाबाद में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. सोमवार सुबह ही चेकिंग के दौरान बाइक को रोकने पर कुछ लोगों ने होमगार्ड जवान पर फायरिंग कर दी. वहीं, शाम होते-होते पेपर देकर कॉलेज से बाहर निकली छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतका निकिता बीकॉम फाइनल ईयर की छात्रा थी और अग्रवाल कॉलेज में एग्जाम देने आई थी.

निकिता एग्जाम देने के बाद बाहर निकली तो आई-20 कार में सवार एक युवक ने उसे गाड़ी में जबरदस्ती बैठाने की कोशिश की. लड़की ने बैठने से इनकार किया तो आरोपी उसे गोली मारकर फरार हो गया. लड़की के पिता का कहना है कि उन्होंने मेरी बेटी को जबरन कार में बैठाने की कोशिश की, जब उसने विरोध किया तो उसे गोली मार दी.

खें: आजतक LIVE TV

यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सरेआम हत्याकांड की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर जा पहुंचे. बल्लभगढ़ के एसीपी जयवीर राठी ने कहा कि इस मामले में आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. मंगलवार सुबह को एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. बाकी आरोपियों की तलाश जारी है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement