Advertisement

फ्लाइट से दिल्ली आता था फर्जी आईपीएस, लग्जरी कार चुराकर ले जाता था मणिपुर

पुलिस के मुताबिक चारों आरोपी एक बड़े वाहन चोर गिरोह और ड्रग सप्लायर गिरोह का हिस्सा हैं. दरअसल, 10 सितंबर को फरीदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच (सेक्टर 30) ने फर्जी आईपीएस अबंग मेहताब और उसके एक साथी कबीर को गिरफ्तार किया था.

अभी क्राइम ब्रांच इस मामले की छानबीन कर रही है अभी क्राइम ब्रांच इस मामले की छानबीन कर रही है
तनसीम हैदर
  • फरीदाबाद,
  • 18 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:09 PM IST
  • लग्जरी कार चुराने वाले गैंग का पर्दाफाश
  • फर्जी आईपीएस बनकर कार ले जाता था सरगना
  • कार चोरी के साथ-साथ ड्रग्स सप्लाई भी करते था गैंग

फरीदाबाद पुलिस ने लग्जरी कार चोरी करने वाले एक बड़े गैंग का खुलासा किया है. इस गैंग का सरगना फर्जी आईपीएस अधिकारी बनकर बच निकलता था. क्राइम ब्रांच ने आरोपी की निशानदेही पर ड्रग्स का बड़ा जखीरा भी बरामद किया है. खास बात यह है कि क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 के अधिकारियों ने फर्जी आईपीएस के एक साथी को फ्लाइट से डी-बोर्ड कराकर इंफाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस मामले में फर्जी आईपीएस समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. चारों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी की जा रही है.   

Advertisement

पुलिस के मुताबिक चारों आरोपी एक बड़े वाहन चोर गिरोह और ड्रग सप्लायर गिरोह का हिस्सा हैं. दरअसल, 10 सितंबर को फरीदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच (सेक्टर 30) ने फर्जी आईपीएस अबंग मेहताब और उसके एक साथी कबीर को गिरफ्तार किया था. पूछताछ के दौरान उन्होंने पुलिस को बताया कि वे लोग मणिपुर से फ्लाइट में सवार होकर दिल्ली आते हैं और फिर यहां से लग्जरी गाड़ियां चुराकर मणिपुर ले जाते थे.

चोरी की कार मणिपुर ले जाते वक्त रास्ते में किसी भी तरह की दिक्कत ना हो, इस लिए अबंग ने आईपीएस का फर्जी कार्ड बनाया हुआ था. पुलिस ने इस फर्जी आईपीएस को रिमांड पर लेकर जब पूछताछ शुरू की तो इसकी निशानदेही पर ड्रग का एक बड़ा जखीरा भी बरामद किया. पुलिस ने इससे नशे की 70 हजार गोलियां, पुलिस की नकली वर्दी, पुलिस का स्टीकर समेत कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है. 

Advertisement

पुलिस ने बताया कि जब फरीदाबाद क्राइम ब्रांच के अधिकारी अबंग के दो अन्य साथियों को गिरफ्तार करने के लिए मणिपुर पहुंचे तो पता चला कि एक आरोपी अरिबम गुनानंदा इंफाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फ्लाइट में सवार होकर कोलकाता जाने वाला था. क्राइम ब्रांच ने फौरन एयरपोर्ट अथॉरिटी इस बात की सूचना दी. इसके बाद आरोपी को डी-बोर्ड करा कर गिरफ्तार कर लिया गया.  

पुलिस के मुताबिक अबंग ना केवल लग्जरी गाड़ियों को चुराकर बेचने का काम करता था, बल्कि ड्रग्स का बड़ा धंधा भी चला रहा था. एसीपी (हेडक्वार्टर) आदर्श दीप ने बताया कि पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर अबंग के गिरोह में और कौन-कौन शामिल हैं. फिलहाल, पुलिस चारों आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement