Advertisement

Faridabad: फिल्मी तरीके से मां-बेटे ने रचा अपहरण का ड्रामा, पड़ोसी से बदला लेना चाहती थी महिला

हरियाणा के फरीदाबाद में एक महिला ने अपने बेटे के साथ मिलकर पड़ोसी को फंसाने के लिए किडनैपिंग की झूठी कहानी रच दी. पुलिस को जब सच्चाई का पता चला तो दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. पुलिस का कहना है कि महिला का उसके पड़ोसी से दिवाली पर विवाद हो गया था, उसी का बदला लेने के लिए यह कहानी रची गई.

मां-बेटे ने रचा अपहरण का ड्रामा. (Representational image) मां-बेटे ने रचा अपहरण का ड्रामा. (Representational image)
अरविंद ओझा
  • फरीदाबाद,
  • 07 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:26 AM IST

फरीदाबाद में एक महिला और उसके बेटे ने पड़ोसियों से झगड़े का बदला लेने के लिए किडनैपिंग की झूठी कहानी रच डाली. अपहरण की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने बारीकी से जांच की तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया. पुलिस ने उस लड़के को पलवल रहीमपुर रोड से बरामद कर लिया, जिसका अपहरण होने की शिकायत की गई थी.

Advertisement

डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा ने बताया कि दर्ज अपहरण के मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस टीम ने अपहरण के मामले का पर्दाफाश कर दिया है और लड़के को बरामद किया है.

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गुमशुदा लड़के की मां मिथिलेश निवासी पुरानी चुंगी ओल्ड फरीदाबाद ने 31 अक्टूबर को शिकायत की. इसमें मिथिलेश ने कहा था कि बेटे का अपहरण हो गया है. इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी. 

उच्च अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 को सौंपी. क्राइम ब्रांच टीम इंचार्ज ने टीम गठित की. गुप्त सूत्रों की सूचना पर टीम ने लड़के का पता लगा लिया. इसके बाद उसे पलवल के रहीमपुर मार्ग से सकुशल बरामद कर लिया.

शुरुआती पूछताछ में पुलिस को गुमराह करता रहा लड़का

लड़के ने शुरुआती पूछताछ में पुलिस को गुमराह किया. लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर लड़के ने पूरी बात बता दी. लड़का अपनी मां के साथ गांव बुढ़ेना किसी से मिलने गया था. रास्ते में योजना के अनुसार लड़के ने बाइक को साइड में गिरा दिया और ऑटो से बदरपुर बॉर्डर गया. वहां से कैब बुक कर उत्तर प्रदेश के गांव खुर्जा अपने किसी परिचित के यहां चला गया. 

Advertisement

लड़के की मां ने इसके बाद बेटे के अपहरण की झूठी शिकायत पुलिस से कर दी. थाना खेड़ी पुल में नामजद आरोपी व अन्य आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया. लड़के ने बताया कि पड़ोसी के साथ दिवाली पर झगड़ा हो गया था, जिसका बदला लेने के लिए उसने यह कहानी रची है. क्राइम ब्रांच टीम ने पूछताछ के बाद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement