Advertisement

लाल रंग की गाड़ी, काला शीशा...लड़की को किडनैप कर ले जा रहे आरोपी पकड़ाए

कांवड सुरक्षा के चलते गाजियाबाद के हर इलाक़े में पुलिस तैनात है. पलवल से कुंडली जाने वाले रास्ते पर लाल रंग की लग्जरी कार आती हुई दिखाई दी, जिसमें हरियाणा का नंबर था और कार में काले शीशे लगे हुए थे. उसे ये आरोपी जबरन नैनीताल ले जा रहे थे. कार में बैठी लड़की ने शोर मचाना शुरू कर दिया.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
तनसीम हैदर
  • गाजियाबाद,
  • 23 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST
  • लाल रंग की लग्जरी कार आती दिखाई दी
  • 1 साल पहले कोर्ट मैरिज का दावा

गाजियाबाद के मसूरी इलाके में एक लड़की को कार में बंधक बनाकर आरोपी नैनीताल ले जा रहे थे. पुलिस ने जब हाई वे पर चेकिंग शुरू की तो कार में बैठी लड़की ने शोर मचाना शुरू कर दिया और पुलिस से मदद की गुहार लगाई.

1 साल पहले कोर्ट मैरिज का दावा
तब पता चला कि यह सनसनीखेज मामला अपहरण का है. पूछताछ में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया. आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने युवती से 1 साल पहले कोर्ट मैरिज की थी. लेकिन लड़की उसके साथ जाने को तैयार नहीं थी. लिहाज़ा उसे ये आरोपी जबरन नैनीताल ले जा रहे थे.

Advertisement

लाल रंग की लग्जरी कार आती दिखाई दी
पुलिस ने युवती से पूछताछ के बाद फरीदाबाद पुलिस को सूचना दे दी है. दरअसल कांवड सुरक्षा के चलते गाजियाबाद के हर इलाक़े में पुलिस तैनात है. जांच के दौरान पलवल से कुंडली जाने वाले रास्ते पर लाल रंग की लग्जरी कार आती हुई दिखाई दी, जिसमें हरियाणा का नंबर था और कार में काले शीशे लगे हुए थे.

जिसके बाद पुलिस ने इस गाड़ी को रोक लिया. गाड़ी की जांच शुरू की तो पहले तो चालक ने भागने की कोशिश की. लेकिन पुलिस ने उसको काबू में कर लिया. शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी युवकों में से एक शख्स ने युवती के साथ कोर्ट मैरिज करने का दावा किया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement