Advertisement

फरीदाबाद: सस्ती बताकर बेच दी सरकारी जमीन, 16 भूमाफियाओं के खिलाफ मुकदमे दर्ज

नगर निगम द्वारा तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू की जाने की प्रक्रिया के दोरान लोगों को अहसास हुआ कि भूमाफियाओं ने उन्हें सरकारी जमीन दी थी जिसके लिए उनके प्लॉट की कोई रजिस्ट्री नहीं हो सकती थी.

खोरी गांव में बेची गई सरकारी प्लॉट (फाइल फोटो) खोरी गांव में बेची गई सरकारी प्लॉट (फाइल फोटो)
तनसीम हैदर
  • फरीदाबाद,
  • 03 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 11:34 PM IST
  • सरकारी जमीन पर प्लॉट काट कर बेचने का आरोप
  • 16 भूमाफियाओं के खिलाफ दर्ज हुए मुकदमा

खोरी गांव में नगर निगम की सरकारी जमीन पर प्लॉट काट कर बेचने के आरोप में सूरजकुंड थाना पुलिस ने 16 मुकदमे दर्ज किए हैं. भोले भाले लोगों को सस्ती जमीन के लालच में फंसाकर भूमाफियाओं ने सरकारी जमीन को अपना बताकर औने पौने दामों में बेच दिया. भूमाफियाओं का शिकार होने वाले खोरी वासियों ने प्लॉट के पैसे नगद दिए थे. जब उन्होंने डीलरों से जमीन की रजिस्ट्री के बारे में बात की तो वह आनाकानी करने लगा. 

Advertisement

नगर निगम द्वारा तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू की जाने की प्रक्रिया के दोरान लोगों को अहसास हुआ कि भूमाफियाओं ने उन्हें सरकारी जमीन दी थी जिसके लिए उनके प्लॉट की कोई रजिस्ट्री नहीं हो सकती थी.

शुक्रवार को थाना सूरजकुंड में भूमाफियाओं की धोखाधड़ी से पीड़ित लोगों ने माफिया के खिलाफ शिकायत दी. जिनमें 16 भूमाफियाओं का नाम शामिल है. सूरजकुंड में धोखाधड़ी की धाराओं के तहत दर्ज मुकदमों में आरोपी डीलर अनंगपाल, सतीश, अमन, कालू, तस्लीम, तेजवीर, गौरव, तेजपाल, बाबू, मास्टर,कल्लम, गुरुजी, प्रवीण इत्यादी के नाम शामिल हैं.

और पढ़ें- UP: सरकारी जमीन से कब्जा हटवाने गए SDM पर पथराव, गांववालों ने दौड़ाया

डॉ अंशु सिंगला डीसीपी एनआईटी ने जानकारी देते हुए बताया कि झूठ बोलकर धोखाधड़ी से सरकारी जमीन पर प्लॉट काट कर बेचने के मामले में अबतक 21 मुकदमे दर्ज किए गए हैं. इन सभी मुकदमों में पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है. जल्द ही पुलिस इन आरोपियों की धरपकड़ करने के लिए कार्रवाई करेगी. 

Advertisement

पुलिस की खोरी गांव के लोगों से अपील है कि जिन भी लोगों के साथ धोखाधड़ी हुई है वे लोग सामने आकर पुलिस को अपनी शिकायत दर्ज करवाएं. पुलिस ऐसे सभी भूमाफियाओं के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement