Advertisement

निकिता मर्डर: आरोपी तौसीफ के परिजनों ने लगाया ओछी राजनीति का आरोप

फरीदाबाद के निकिता मर्डर केस में क्राइम ब्रांच की एसआईटी ने जांच शुरू कर दी है. एसआईटी की टीम आज दोनों आरोपियों तौसीफ और रेहान को लेकर जांच के लिए निकली है.

निकिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी निकिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी
अरविंद ओझा/सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़/फरीदाबाद,
  • 28 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 2:39 PM IST
  • निकिता मर्डर केस में SIT ने शुरू की जांच
  • आरोपी के परिजनों ने ओछी राजनीति का लगाया आरोप

फरीदाबाद के निकिता मर्डर केस में क्राइम ब्रांच की एसआईटी ने जांच शुरू कर दी है. एसआईटी की टीम आज दोनों आरोपियों तौसीफ और रेहान को लेकर जांच के लिए निकली है. पुलिस के दोनों की 2 दिन की रिमांड है. इस बीच तौसीफ के परिजनों ने घटना पर ओछी राजनीति करने का आरोप लगाया है.

हत्यारोपी तौसीफ के चाचा और बसपा से चुनाव लड़ चुके जावेद खान ने कहा कि इस पूरे मामले में ओछी राजनीति हो रही है. हमारे परिवार में एमपी, विधायक और मंत्री रहे हैं. सर्व समाज के सहयोग से हमें यह सम्मान मिला है. हमने अपने बच्चों को धर्मपरिवर्तन और लव जिहाद जैसी शिक्षा नहीं देते है. तौसीफ और निकिता दोनों 7वीं क्लास से साथ पढ़ते आ रहे थे.

Advertisement

हत्यारोपी तौसीफ के चाचा जावेद खान ने कहा कि दोनों परिवारों में आपसी प्रेम भाव था. 2018 में तौसीफ के खिलाफ दर्ज मामले में जावेद खान ने कहा कि मामला बड़ा नहीं था, तभी निकिता के परिजनों ने तौसीफ को माफ किया था. बता दें, जावेद खान सोहना विधानसभा से बसपा की टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं.

इस बीच केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने निकिता के परिजनों से मुलाकात की. निकिता के मामा एदल सिंह ने कहा कि आज हम से मिलने केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और एसआईटी टीम के सदस्य आए थे. भरोसा दिलाया गया कि उनके साथ न्याय होगा और वह उनके साथ खड़े हैं. परिवार ने आर्थिक मदद और निकिता के भाई की सरकारी नौकरी की मांग की है.

इस पूरे मामले पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि घटना में कांग्रेस के नेताओं का दबाव है. मैं प्रदेश की लड़कियों को सिसक-सिसक के मरने नहीं दूंगा. एसआईटी का गठन हुआ , जो 2018 से मामले की जांच करेगी. लव जिहाद, अपहरण जैसे सभी मामले पुर्नजीवित हो सकते हैं. किसी भी हालत में किसी को बख्शेंगे नहीं.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement