Advertisement

फरीदाबाद निकिता मर्डर केस: मां और मामा नहीं देंगे गवाह, ये है वजह

फरीदाबाद के चर्चित निकिता हत्याकांड मामले में अब निकिता की मां और मामा गवाही नहीं देंगे. इसके साथ ही कुछ और गवाह भी होंगे, जिनकी गवाही कोर्ट में नहीं कराई जाएगी.

निकिता की 26 अक्टूबर की शाम हत्या हुई थी निकिता की 26 अक्टूबर की शाम हत्या हुई थी
तनसीम हैदर
  • फरीदाबाद,
  • 22 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:03 PM IST

फरीदाबाद के चर्चित निकिता हत्याकांड मामले में अब निकिता की मां और मामा गवाही नहीं देंगे. इसके साथ ही कुछ और गवाह भी होंगे, जिनकी गवाही कोर्ट में नहीं कराई जाएगी. ऐसा नहीं है कि यह गवाह गवाही देने से मुकर गए हैं बल्कि अभियोजन पक्ष के वकील गवाहों की संख्या ज्यादा होने के चलते इनकी गवाही जरूरी नहीं समझते हैं.

Advertisement

बता दें कि 26 अक्टूबर की शाम 4 बजे निकिता को बल्लभगढ़ के अग्रवाल कॉलेज के सामने उस समय गोली मार दी गई थी, जब अपनी बीकॉम फाइनल की परीक्षा देकर कॉलेज से बाहर निकली थी. हालांकि यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी. कत्ल का आरोप नूह से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद के चचेरे भाई तौसिफ पर लगे हैं. तौसिफ ने पुलिस हिरासत में स्वीकार किया कि उसने निकिता की हत्या की योजना वेब सीरीज 'मिर्जापुर' देखने के बाद बनाई थी. 

तौसीफ निकिता से शादी करना चाहता था. इस मामले में पुलिस ने 1 महीने से भी कम समय में चार्जशीट फाइल कर इस मामले की सुनवाई के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट की मांग की थी, जिसके बाद इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जा रहा है.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

इस मामले के वकील और निकिता के मामा एदल सिंह ने बताया किस मामले में करीब 60 लोगों को गवाह बनाया गया है, लेकिन सभी गवाहों की गवाही जरूरी नहीं होती, इसलिए इस मामले में करीब 35 से 40 गवाहों की अदालत में गवाही कराई जाएगी. अभी तक इस मामले में 19 लोगों की गवाही हो चुकी है, इससे पहले 7 गवाहों की सूची में निकिता की मां और मामा को भी शामिल किया गया था, लेकिन अब उन्हें गवाहों की सूची से हटा लिया गया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement