Advertisement

फरीदाबाद: प्रेम प्रसंग मामले में हत्या, पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, उन पर फ़रीदाबाद के सराय इलाके में ऋषि नाम के युवक की हत्या करने का आरोप है. मृतक के परिजनों का आरोप था कि लड़की के घरवालों ने साजिशन लड़की के माध्यम से ऋषि को फोन करके रात को अपने घर पर बुलाया और उसके बाद युवक की तेजधार हथियार से हत्या कर दी. 

हत्या मामले में तीन गिरफ्तार (सांकेतिक फोटो) हत्या मामले में तीन गिरफ्तार (सांकेतिक फोटो)
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 5:50 PM IST
  • प्रेम प्रसंग मामले में हत्या का आरोप
  • तीन दिन पहले की गई थी हत्या
  • पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार

दिल्ली से सटे फरीदाबाद में प्रेम प्रसंग के चलते 3 दिन पहले हुई हत्या के मामले में पुलिस ने लड़की के पिता और चाचा समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. हत्या करने के बाद शव को जंगल में फेंक दिया गया था.

दो दिनों के बाद शव की शिनाख्त हुई. बता दें कि इस हत्या के बाद लोगों ने थाने पर जमकर हंगामा किया और पुलिस पर भी पीड़ित पक्ष को धमकाने का आरोप लगाया गया.  

Advertisement

पुलिस ने जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, उन पर फ़रीदाबाद के सराय इलाके में ऋषि नाम के युवक की हत्या करने का आरोप है. मृतक के परिजनों का आरोप था कि लड़की के घरवालों ने साजिशन लड़की के माध्यम से ऋषि को फोन करके रात को अपने घर पर बुलाया और उसके बाद युवक की तेजधार हथियार से हत्या कर दी. 

और पढ़ें- सागर हत्याकांड: दिल्ली पुलिस ने सुशील कुमार और अन्य आरोपियों के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट, 50 से ज्यादा गवाह

इस मामले में परिजनों की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और अब लड़की के पिता बृजेश उनके भाई और नौकर धीरज को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि अभी जांच जारी है.

पूछताछ के बाद हत्या में इन सभी की भूमिका के बारे में पता चल सकेगा. फिलहाल पुलिस आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग करेगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement