Advertisement

फरीदाबाद: महिला हेड कांस्टेबल की हत्या, पति का शव फांसी पर लटका मिला... गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

हरियाणा के फरीदाबाद (Faridabad Haryana) में एक महिला हेड कांस्टेबल (Head constable) और उसके पति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. महिला हेड कांस्टेबल के पति का शव फांसी पर लटका मिला. पुलिस फिलहाल मामले की जांच की बात कह रही है.

महिला हेड कांस्टेबल व उसके पति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत. महिला हेड कांस्टेबल व उसके पति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत.
तनसीम हैदर
  • फरीदाबाद,
  • 23 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:24 PM IST
  • फरीदाबाद के सेक्टर 31 पुलिस लाइन का मामला
  • पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

हरियाणा के फरीदाबाद में तैनात एक महिला हेड कांस्टेबल सरोज की हत्या कर दी गई, वहीं हेड कांस्टेबल के पति का शव फांसी के फंदे से लटका मिला. यह मामला सेक्टर 31 पुलिस लाइन का है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट्स के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: MP: हत्या करके लाश को जलाकर फेंका... 4 दिन से लापता युवक का शव कुएं में मिला

Advertisement

जानकारी के अनुसार, पुलिस लाइन में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात सरोज NIT थाने में ड्यूटी कर रही थी. बताया जा रहा है कि सरोज का एक 11 साल बेटा घटना के दिन एग्जाम देने गया हुआ था. फिलहाल पुलिस ने दोनों के शव को फरीदाबाद के सामान्य अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं. पुलिस का कहना है कि महिला हेड कांस्टेबल के परिजन के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पोस्टमार्टम से होगा मौत का खुलासा

सेक्टर 31 एसएचओ बलवंत सिंह ने बताया पुलिस लाइन में रह रही महिला हेड कांस्टेबल की हत्या और उसके पति का फांसी के फंदे से झूलते मिले शव की पुलिस जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद हत्या के कारणों का खुलासा हो सकेगा. महिला हेड कांस्टेबल के परिजन जिसके खिलाफ शिकायत पुलिस को देंगे, उस पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement