एमपी: खाद न मिलने से परेशान किसान ने की आत्महत्या, सल्फास खाकर दी जान

ये मामला अशोकनगर के ईसागढ थाना क्षेत्र के बड़ी पिपरोल गांव का है. यहां के किसान धनपाल यादव के पास 12 बीघा जमीन थी. इसी से वह परिवार का भरण पोषण करता था. लेकिन खाद न मिलने से वह परेशान था. इसी की वजह से उसने जहर खाकर आत्महत्या कर ली.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

राहुल कुमार जैन

  • अशोकनगर,
  • 29 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 11:16 AM IST
  • एमपी के अशोकनगर की घटना
  • किसान धनपाल यादव ने की आत्महत्या
  • बारिश से खराब हुई फसल, खाद भी नहीं मिल रही थी

मध्यप्रदेश में बारिश के बाद किसान खाद न मिलने से परेशान हैं. यहां के अशोकनगर में किसान ने आत्महत्या कर ली. परिजनों का दावा है कि किसान खाद न मिलने और बारिश से फसल बर्बाद होने के चलते परेशान था. काफी दिन से वह खाद के लिए चक्कर लगा रहा था. खाद न मिलने पर वह घर आया और सल्फास की गोलियां खाकर आत्महत्या कर ली.  

Advertisement

मामला अशोकनगर के ईसागढ थाना क्षेत्र के बड़ी पिपरोल गांव का है. यहां के किसान धनपाल यादव के पास 12 बीघा जमीन थी. इसी से वह परिवार का भरण पोषण करता था. लेकिन खाद न मिलने से वह परेशान था. इसी की वजह से उसने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. 
 
10-15 दिन से लगा रहा था चक्कर

किसान 10-15 दिन से खाद के लिए चक्कर लगा रहा था. वहीं, मृतक के भतीजे जयपाल यादव ने बताया कि धनपाल ने गेंहू में लगाने बाली कीटनाशक सल्फास खा कर जान दी है. उसने बताया कि सोयाबीन की फसल बारिश से पूरी खराब हो चुकी थी. वहीं, खाद ना मिलने के चलते आगामी फसल की बुवाई नहीं हो पा रही थी. ऐसे में चाचा काफी परेशान थे और उन्होंने इसी वजह से जहर खा लिया. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, हालांकि, उनकी मौत पहले ही हो गई. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement