Advertisement

प्रेग्नेंसी के बाद हो चुका था अबॉर्शन, बॉयफ्रेंड ने शादी से इनकार कर दिया तो युवती ने कर लिया सुसाइड

UP News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक युवती ने सुसाइड कर लिया. बताया जा रहा है कि उसके प्रेमी ने शादी से इनकार कर दिया था. एक बार प्रेग्नेंट होने के बाद प्रेमी अबॉर्शन भी करा चुका था. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

युवती ने फांसी लगाकर किया सुसाइड. (Representational image) युवती ने फांसी लगाकर किया सुसाइड. (Representational image)
नीतेश श्रीवास्तव
  • फतेहपुर,
  • 07 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 11:48 AM IST

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में प्रेमी ने शादी से इनकार कर दिया तो प्रेमिका ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. बताया जा रहा है कि युवती गर्भवती भो हो गई थी, जिसके बाद प्रेमी ने गर्भपात (अबॉर्शन) करा दिया था. गांव में पंचायत बैठने के बाद लड़का पक्ष शादी को तैयार हो गया था, लेकिन कुछ समय बाद दहेज की मांग की जाने लगी, जिससे आहत होकर युवती ने घर के पीछे पेड़ में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया.

Advertisement

फतेहपुर के जाफरगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक और युवती के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस बीच प्रेमिका गर्भवती हो गई. प्रेमी ने गांव के कुछ लोगों के साथ मिलकर उसका अबॉर्शन करा दिया. जब इस बात की जानकारी घरवालों को हुई तो गांव में पंचायत बैठी.

पंचायत के दौरान लड़के वाले शादी को तैयार हो गए, लेकिन कुछ समय बाद लड़केवालों ने दहेज में एक बाइक और डेढ़ लाख रुपए की मांग की गई, लेकिन लड़की पक्ष के लोगों ने दहेज देने में असमर्थता जताई.

इसके बाद प्रेमी और उसके घरवालों ने शादी से इंकार कर दिया. इसके आहत प्रेमिका ने घर के पीछे पेड़ में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

सीओ प्रगति यादव ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement