Advertisement

ऑनर किलिंग: शाहजहांपुर में 23 साल की लड़की का मर्डर, जंगल में फेंकी लाश, पिता-पुत्र गिरफ्तार

शाहजहांपुर में एक 23 साल की लड़की की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके पिता और भाई को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि गहनता से जांच के बाद पता चला कि लड़की के पिता राजाराम और उसके बेटे ने ही अपनी बेटी के चरित्र से परेशान होकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और शव को जिंदपुरा के जंगल में फेंक दिया.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
विनय पांडेय
  • शाहजहांपुर,
  • 17 मई 2024,
  • अपडेटेड 5:01 PM IST

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में 23 साल की लड़की की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके पिता और भाई को गिरफ्तार किया है. 8 मई को पुलिस लड़की के गायब होने की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराई गई थी. 11 मई को लड़की का शव जिंदपुरा जंगल में मिला. जिसके बाद मृतका के पिता ने 7 लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था. पुलिस ने इस मामले की गहराई से जांच की तो यह मामला ऑनर किलिंग का निकला. जिसके बाद पुलिस ने मृतका पिता और उसके भाई विनोद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

Advertisement

थाना निगोही क्षेत्र के रहने वाले राजाराम ने अपनी 23 वर्षीय पुत्री के गायब होने की सूचना 8 मई को थाने पर दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस ने दो टीमें गठित कर तलाश शुरू की. 11 मई को लड़की का शव पुलिस को बरामद हुआ.

ऑनर किलिंग मामले में पिता-पुत्र गिरफ्तार 

लड़की के पिता राजाराम ने 7 लोगों के खिलाफ 302, 201 और एससी एसटी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कराया. एसपी सिटी संजय कुमार ने बताया कि सीओ और एसओजी के साथ पुलिस की दो टीमें जांच के लिए लगाई गईं. जांच के दौरान पुलिस को हैरान कर देने वाली बात पता चली.  

चरित्र पर शक होने पर हुई थी 23 साल की लड़की की हत्या

गहनता से जांच के बाद पुलिस को पता चला कि लड़की के पिता  राजाराम और उसके बेटे ने ही अपनी बेटी के चरित्र से परेशान होकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और शव को जिंदपुरा के जंगल में फेंक दिया. राजाराम और उसके पुत्र विनोद द्वारा अपराध स्वीकार कर लिया गया है. साक्ष्यों के आधार पर राजाराम और उसके पुत्र विनोद को ऑनर किलिंग के आरोप में जेल भेज दिया गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement