Advertisement

मुंबई: पिता ने तीन बच्चों को आइसक्रीम में चूहा मारने वाली दवा खिलाई, एक की मौत

पिता ने तीन बच्चों को आइसक्रीम में चूहा मारने वाली दवा मिलाकर खिला दी थी, जिससे एक बच्चे की मौत हो गई, वहीं दो हॉस्पिटल में भर्ती हैं. जिस बच्चे की मौत हुई, उसकी उम्र सिर्फ 6 साल थी.

आइसक्रीम में मिलाकर खिलाई चूहे मारने वाली दवा (सांकेतिक फोटो) आइसक्रीम में मिलाकर खिलाई चूहे मारने वाली दवा (सांकेतिक फोटो)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 01 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 11:05 AM IST
  • मुंबई में पिता ने बच्चों को चूहे मारने वाली दवा खिलाई
  • एक बच्चे की मौत, दो हॉस्पिटल में भर्ती

महाराष्ट्र के मुंबई में पत्नी से लड़ाई का गुस्सा पति ने अपने ही बच्चों पर उतारा, जिसमें एक बच्चे की जान चली गई है. जानकारी मिली है कि शख्स ने अपने ही तीन बच्चों को आइसक्रीम में चूहा मारने वाली दवा मिलाकर खिला दी थी, जिससे एक बच्चे की मौत हो गई, वहीं दो हॉस्पिटल में भर्ती हैं. जिस बच्चे की मौत हुई, उसकी उम्र सिर्फ 6 साल थी.

Advertisement

घटना 25 जून की है. लेकिन अब मंगलवार को बच्चे की मौत के बाद सामने आई. आलिशान नाम के इस लड़के की मुंबई के सियोन हॉस्टिपल में मौत हुई. इसके बाद पुलिस को घटना का पता चला.

पिता पर दर्ज हुआ मर्डर का केस

पुलिस ने पिता अली नौशाद अंसारी (उम्र 27 साल) पर मर्डर, मर्डर की कोशिश का केस दर्ज कर लिया है. यह परिवार मानखुर्दो में साठे नगर में रहता है. फिलहाल अंसारी फरार है. बच्चों की मां नाजिया बेगम ने पुलिस को बताया कि उसकी पति संग पैसों को लेकर लड़ाई हुई थी. फिर 25 जून को वह घर छोड़कर अपनी बहन के पास रहने चली गई. इसके बाद अंसारी अपने तीनों बच्चों (दो लड़के, एक लड़की) को लेकर बाहर गया. आरोप है कि वहां उसने बच्चों को आइसक्रीम खिलाई, जिसपर चूहे मारने की दवा लगाई गई थी.

Advertisement

घर लौटने पर बच्चों के पेट में दर्द होने लगा. यह खबर नाजिया तक पहुंची तो वह बहन के घर से वापस लौट आई और बच्चों को हॉस्पिटल लेकर गई. नाजिया के मुताबिक, शुरुआत में उसने डॉक्टर्स से झूठ बोला कि बच्चों ने गलती से चूहे मारने वाली दवा खा ली है. लेकिन एक बच्चे की मौत के बाद उसने पुलिस को सच बताया. पुलिस ने बाकी दोनों बच्चों का भी बयान दर्ज किया है. फिलहाल वे हॉस्पिटल में ही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement