Advertisement

पश्चिम बंगाल: मां बीमार थी, पिता ने कई महीने तक किया बेटी से रेप, गिरफ्तार

एक पिता को अपनी ही बेटी के साथ जबरदस्ती यौन संबंध बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. र‍िश्तों को शर्मसार कर देने वाली यह घटना पश्च‍िम बंगाल के नारायणपुर की है.

Representative image Representative image
aajtak.in
  • नारायणपुर ,
  • 09 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:28 PM IST
  • पत्नी ने पत‍ि पर लगाया बेटी से रेप का आरोप
  • पत्नी बीमारी की वजह से ब‍िस्तर पर तो बेटी के साथ बनाए संबंध

एक पिता को अपनी 14 साल की बेटी के साथ रेप करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. मामले में पत्नी ने पति पर आरोप लगाते हुए सोमवार रात पश्च‍िम बंगाल के नारायणपुर में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के तुरंत बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पीड़ि‍ता की मां के अनुसार, उनकी 19 साल पहले शादी हुई थी. वह डॉक्टर की सलाह के बाद बेड रेस्ट पर थी. उसका पति मार्च के महीने से ही अपनी ही बेटी के साथ रेप कर रहा था. महिला ने अपनी सास-ससुर और भाभी पर भी आरोप लगाया है कि उन्हें इन बातों का पता था, लेकिन उन्होंने इस मामले को दबाने की कोशिश की.

Advertisement

पीड़‍िता ने नानी को बताई थी सारी बात 

दुर्गा पूजा के दौरान पीड़िता ने अपनी नानी को सारी बात बताई थी. नानी ने फ‍िर पीड़‍िता की मां को सारी जानकारी दी. मां ने अपने पति के खिलाफ जाकर अपनी बेटी के साथ खड़े होने का फैसला किया. सोमवार की रात महिला ने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. 

पीड़‍िता की मां ने बताया क‍ि मैं किसी समस्या के कारण बिस्तर पर आराम कर रही थी. डॉक्टर ने मुझे बेड रेस्ट बोला था. मेरी बेटी ने रेप की बात अपनी दादी और मौसी के अलावा किसी को नहीं बताई थी. बेटी को धमकी दी गई थी कि अगर उसने खुलासा किया तो उसके पिता जेल चले जाएंगे. मेरी बेटी मार्च से यौन प्रताड़ना के दौर से गुजर रही थी. मैं कभी-कभी उसकी मां होते हुए भी उसकी खामोशी को नहीं समझ पाती थी.

Advertisement

पीड़‍िता की मां ने आगे बताया मैंने अपनी बेटी को दुर्गा षष्ठी के दिन मामा के घर भेजा था.अगले ही दिन उसने अपनी नानी को सब कुछ विस्तार से बताया. उन्होंने मुझे यह बात डिटेल में बताई. तब मैंने नारायणपुर पुल‍िस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने का फैसला किया था. मैंने पति, सास और देवर की पत्नी के खिलाफ शिकायत की है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement