Advertisement

फेमस डॉक्टर पर लगा आधी उम्र की इंटर्न से रेप करने का आरोप, ऑफिस में करता था गलत हरकत

गुजरात के खेड़ा में चर्चित डॉक्टर अजय वाला पर एक महिला इंटर्न ने बार बार रेप करने का आऱोप लगाया है. आरोप है कि डॉक्टर ने महिला को कई बार दरिंदगी का शिकार बनाया है जिसके बाद अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
हेताली शाह
  • खेड़ा,
  • 09 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 7:10 AM IST
  • गुजरात के चर्चित डॉक्टर पर रेप का आरोप
  • महिला इंटर्न ने लगाया रेप का आरोप

गुजरात के खेड़ा में चर्चित डॉक्टर अजय वाला पर एक महिला ने बार-बार रेप करने का आरोप लगाया है. डॉक्टर पर आरोप है कि वह अपनी से आधी उम्र की लड़की से कई बार रेप कर चुके हैं. यह जानकर खेड़ा जिले के दूसरे डॉक्टर हैरान हैं.  52 साल के डॉ. अजय वाला डाकोर उप-जिला अस्पताल के अधीक्षक हैं. शिकायतकर्ता अस्पताल में अप्रेंटिस चिकित्सक है. डाकोर पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में लड़की ने आरोप लगाया कि डॉक्टर उसे सरकारी नौकरी और शादी का झांसा दे रहा था.

Advertisement

खेड़ा जिले के डाकोर सब-डिस्टिक अस्पताल में महिला डॉक्टर इंटर्नशिप कर रही थी, वहीं पर डॉ. अजय वाला सरकारी डॉक्टर हैं और पिछले 7 साल से भी ज्यादा समय से यहां पर नौकरी कर रहे हैं.

महिला डॉक्टर ने डाकोर पुलिस थाने में सब-डिस्टिक अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डॉ अजय.के.वाला के खिलाफ दर्ज एफआईआर में आरोप लगाया कि सीएससी क्वार्टर्स और अपने ऑफिस में बुलाकर उसके साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म किया.

महिला डॉक्टर की शादी होने के बावजूद डॉ. अजय ने उसके साथ जबरदस्ती संबंध बनाए, हद तब हो गई जब आरोपी डॉक्टर पीड़िता को तलाक लेने की कहने लगा. 

डॉक्टर अजय वाला से तंग आकर महिला डॉक्टर ने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करा दी. पुलिस ने भी इस डॉक्टर के सामने आईपीसी धारा 376(2)e,376(2)n, और 506 के तहत मामला दर्ज किया है.

Advertisement

इस घटना को लेकर डाकोर पुलिस थाने के पीएसआई डी.आर.बारीया ने बताया कि आरोपी डॉक्टर अजय गुजरात के आनंद में रहते हैं और 7- 8 साल से डाकोर के सरकारी अस्पताल में सुपरिटेंडेंट डॉक्टर के पद पर कार्य कर रहे हैं और शादीशुदा हैं. फिलहाल महिला डॉक्टर की फरियाद के आधार पर डॉ अजय वाला के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement