Advertisement

फेमस मॉल के टॉयलेट में महिला सफाईकर्मी का रेप, मल्टीप्लेक्स के HR की घिनौनी करतूत

मल्टीप्लेक्स के एचआर ने ने महिला सफाई कर्मचारी को मेल टॉयलेट में बुलाकर उसका रेप किया. महिला वहीं काम करती थी. उसको डराया-धमकाया गया. घटना के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

महिला थाने में FIR के बाद आरोपी गिरफ्तार. महिला थाने में FIR के बाद आरोपी गिरफ्तार.
धर्मेंद्र कुमार शर्मा
  • इंदौर ,
  • 10 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक महिला के बलात्कार का मामला  सामने आया है. आरोपी ने शहर के फेमस सेंट्रल मॉल के टॉयलेट में इस घिनौनी करतूत को अंजाम दिया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

महिला थाना प्रभारी प्रीति तिवारी ने बताया कि इंदौर की ग्वालटोली थाना इलाके स्थित सेंट्रल मॉल का यह मामला है. मॉल स्थित आईनॉक्स सिनेमा घर के एचआर के पद पर पदस्थ चिरंजीवी नाम के शख्स ने सिनेमाघर के टॉयलेट में महिला सफाई कर्मचारी से बलात्कार किया.

Advertisement

घटना के बाद आरोपी पीड़िता को लगातार डराता धमकता रहा. इस वजह से पीड़िता ने एफआईआर दर्ज नहीं करवाई थी. लेकिन एक मित्र ने सफाईकर्मी महिला को एनजीओ से मिलवाया. NGO के लोगों ने काउंसलिंग की. उसके बाद पीड़िता एफआईआर दर्ज करने महिला थाना पहुंची. 

महिला थाना पुलिस ने पूरे मामले में बारीकी से जांच करते हुए एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. 5 साल से इंदौर में रहकर नौकरी कर रहा है.  

महिला थाना प्रभारी प्रीति तिवारी के अनुसार, आरोपी ने महिला सफाई कर्मचारी को मेल टॉयलेट में बुलाकर उसका रेप किया. महिला वहीं काम करती थी. उसको डराया-धमकाया गया. घटना के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 
 
25  सितंबर को 9  बजे सेंट्रल मॉल स्थित इनॉक्स सिनेमाघर के बाथरूम में जब पीड़िता सफाई का काम कर रही थी, तभी चिरंजीवी वहां पहुंचा और जोर जबरदस्ती कर बलात्कार किया. इसके साथ ही धमकी भी दी कि अगर उसने किसी को घटना के बारे में बताया तो उसे और बच्चे को जान से मार देगा. फिलहाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement