Advertisement

छात्र से संबंध बनाने का आरोप, 'टीचर ऑफ द ईयर' हुई अरेस्ट

एक महिला टीचर पर 17 साल के स्टूडेंट के साथ संबंध बनाने के आरोप लगे हैं. इसके बाद पुलिस ने महिला टीचर को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि घटना साल 2010 में हुई थी लेकिन अब जाकर इसका खुलासा हुआ है. हालांकि, गिरफ्तारी के बाद महिला को 40 लाख रुपए के बेल बॉन्ड पर छोड़ दिया गया.

20 साल से बच्चों को पढ़ा रही थीं महिला (Credit- Gentry High Public School) 20 साल से बच्चों को पढ़ा रही थीं महिला (Credit- Gentry High Public School)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:59 PM IST

17 साल के स्टूडेंट के साथ संबंध बनाने के मामले में एक महिला टीचर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वह बच्चों को फिजिकल एजुकेशन पढ़ाती थीं. खास बात यह है कि महिला टीचर उसी स्कूल में करीब 20 साल से बच्चों को पढ़ा रही थीं. उन्हें टीचर ऑफ द ईयर का अवार्ड भी मिल चुका था.

मामला अमेरिका का है. आरोपी महिला टीचर का नाम लीह क्वीन है. वह 43 साल की हैं. गेंट्री इंटरमीडिएट स्कूल (Gentry Intermediate School) की टीचर लीह को 15 सितंबर को गिरफ्तार किया गया. उन पर अवैध पदार्थ के सेवन का भी आरोप है.

Advertisement

करीब 40 लाख रुपए के भुगतान के बाद लीह को 17 सितंबर को बेल पर जेल से छोड़ भी दिया गया है. गेंट्री पुलिस डिपार्टमेंट के मुताबिक, लीह को साल 2010 की एक घटना की वजह से गिरफ्तार किया गया. आरोप है कि तब उन्होंने 17 साल के एक स्टूडेंट के साथ संबंध बनाए थे. लेकिन अब जाकर इस मामले का खुलासा हुआ है.

पुलिस ने कहा है कि पीड़ित स्टूडेंट के आरोपों पर उन लोगों ने बहुत सारे सबूत भी इकट्ठा कर लिए हैं. पुलिस ने यह सबूत स्टूडेंट के पैरेंट्स, लीह के एक्स-हस्बैंड और एक पूर्व टीचर के पास से इकट्ठा किए हैं.

लीह पर स्टूडेंट को अपने घर बुलाने का भी आरोप है. पुलिस को शक है कि लीह ने कई दूसरे स्टूडेंट्स को भी निशाना बनाया होगा. ऐसे में पुलिस ने दूसरे पीड़ितों से भी इस मामले को लेकर सामने आने को कहा है.

Advertisement

गेंट्री पब्लिक स्कूल्स के सुपरिटेंडेंट टेरी डीपोआला ने बताया कि लीह को जॉब से सस्पेंड कर दिया गया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि लीह गेंट्री स्कूल में पिछले 20 साल से भी ज्यादा समय से पढ़ा रही थीं.

रिपोर्ट में बताया गया है कि लीह को साल 2014-15 में टीचर ऑफ द ईयर का भी अवॉर्ड मिला था. यह अवॉर्ड उन्हें अर्कान्सैस एसोसिएशन ऑफ हेल्थ, फिजिकल एजुकेशन, रीक्रिएशन और डांस की तरफ से मिली थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement