Advertisement

लखीमपुर: पुलिस चौकी में दो गुटों में जमकर हुई मारपीट, 11 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के खीरी पुलिस स्टेशन में दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि खीरी कस्बे में रहने वाले दो गुटों में किसी बात पर विवाद हो गया.

दो गुटों में जमकर हुई मारपीट (फोटो आजतक) दो गुटों में जमकर हुई मारपीट (फोटो आजतक)
अभिषेक वर्मा
  • लखीमपुर खीरी,
  • 25 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:38 PM IST
  • दो गुटों में पुलिस चौकी में हुई मारपीट
  • पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के खीरी पुलिस स्टेशन में दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि खीरी कस्बे में रहने वाले दो गुटों में किसी बात पर विवाद हो गया. जिसे लेकर दोनों गुट अपनी-अपनी शिकायत लेकर पुलिस चौकी पहुंचे. वहां पहुंचकर भी मारपीट करने लगे. 

Advertisement

चौकी में तैनात पुलिसकर्मी इनके आपसी विवाद को सुलझाने की कोशिश करने लगे लेकिन ये लोग शांत नहीं हुए और पुलिस के सामने ही विवाद फिर से बढ़ गया. देखते ही देखते दोनों गुटों में जमकर लाठी-डंडे और ईंट पत्थरों से मारपीट होने लगी.

मौके पर मौजूद एक युवक ने पुलिस चौकी के अंदर होती मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस लड़ाई में कुछ लोगों को चोटे भी आई हैं. 

देखें: आजतक LIVE TV
 

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही खीरी पुलिस हरकत में आई और चौकी में मारपीट करने वाले 11 लोगों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि दोनों गुटों में किस बात को लेकर झगड़ा शुरू हुआ था. 

ये भी पढ़े

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement