Advertisement

Mathura: राधारानी मंदिर में मारपीट, अवैध दुकानें हटवाने पहुंची थी टीम

मथुरा के राधारानी मंदिर परिसर में मारपीट का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि अवैध दुकानों को हटवाने पहुंची टीम के साथ दुकानदारों ने मारपीट कर दी. इसमें दो लोग घायल हो गए. पीड़ितों ने पुलिस में इसकी शिकायत की है. वहीं, मंदिर प्रबंधन ने पुलिस पर दुकानदारों के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया है.

मंदिर परिसर में मारपीट मंदिर परिसर में मारपीट
मदन गोपाल शर्मा
  • मथुरा,
  • 19 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:51 PM IST

मथुरा में राधारानी मंदिर परिसर में अवैध दुकानों को हटवाने पहुंची टीम के साथ दुकानदारों ने मारपीट कर दी. इस दौरान एक गार्ड सहित दो लोग घायल हो गए. पीड़ितों ने पुलिस में इसकी शिकायत की है. वहीं, मंदिर प्रबंधन ने पुलिस पर दुकानदारों के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया है.

दुकानदारों से हुई कहासुनी

गौरतलब है कि शनिवार को लाडिली जी मंदिर के सह रिसीवर रासबिहारी गोस्वामी मंदिर के गार्डों के साथ परिसर में लग रही अवैध दुकानों को हटवाने पहुंचे थे. इसी दौरान दुकानदारों के साथ उनकी कहासुनी हो गई.

Advertisement

लाठी-डंडों से किया हमला

इसके चलते दुकानदारों ने लाठी-डंडों से गार्ड व सह रिसीवर के साथ मारपीट कर दी. मारपीट में गार्ड नारायण व गोस्वामी युवक मनमोहन का सिर फट गया. घटना के बाद सह रिसीवर रासबिहारी गोस्वामी ने दुकानदारों के खिलाफ थाने में तहरीर दी. 

पुलिस पर भी लगा आरोप

सह रिसीवर रासबिहारी गोस्वामी ने बताया कि मंदिर परिसर में पुलिस की सह पर दुकानें लग रही हैं. जबकि, परिसर में अवैध दुकानों पर प्रतिबंध है. इसके बावजूद दुकानदार अपना फड़ लगाते हैं. 

हिरासत में लिए गए 2 लोग

मामले की जानकारी देते हुए सीओ गोवर्धन राम मोहन शर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है. मामले में कार्रवाई करते हुए 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है और जांच की जा रही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement